रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Americans do not rely on trump
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (23:34 IST)

अमेरिकी लोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा नहीं करते : प्रमिला जयपाल

Pramila Jaypal
वॉशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा है कि अमेरिकी लोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा नहीं करते, क्योंकि वे इस बात पर विश्वास नहीं करते कि ट्रंप को 2016 के अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के संबंध रूस से होने के बारे में कुछ नहीं पता है।
 
 
उनकी इस टिप्पणी से कुछ दिन पहले ही पॉल मैनफोर्ट ने षड्‍यंत्र के आरोपों को स्वीकार कर लिया और चुनाव में रूसी हस्तक्षेप मामले की जांच में सहयोग करने पर सहमति जताई। मैनफोर्ट ट्रंप के पूर्व प्रचार प्रमुख थे।
 
जयपाल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं। उन्होंने रविवार को सीएनएन से कहा कि जब आप इस संबंध में सोचते हैं, यह किसी एक व्यक्ति का मामला नहीं है बल्कि चुनाव अभियान से संबंधित उच्च सलाहकार, प्रबंधक, उपप्रबंधक, राष्ट्रपति के निजी वकील का भी मामला है जिन्होंने अपना दोष स्वीकार किया है।
 
उन्होंने कहा कि आपको आश्चर्य होगा कि यह किस प्रकार संभव है कि राष्ट्रपति को कुछ भी नहीं पता हो कि चुनाव अभियान के दौरान क्या हो रहा था? (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिदपुर के पास शिवराज के काफिले पर पथराव की कोशिश, 2 पुलिसकर्मी घायल