• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump to impose new charges on China
Written By
Last Modified: रविवार, 16 सितम्बर 2018 (17:02 IST)

चीन पर नए शुल्क लगाने की तैयारी में ट्रंप, तेज होगा ट्रेड वॉर

चीन पर नए शुल्क लगाने की तैयारी में ट्रंप, तेज होगा ट्रेड वॉर - Trump to impose new charges on China
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन से करीब 200 अरब डॉलर मूल्य के आयात पर नए शुल्क लगाने की अपनी योजना लागू करने जा रहे हैं। 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है।
 
दोनों पक्ष आयात शुल्क विवाद को लेकर नए दौर की बातचीत की तैयारी कर रहे थे। पिछले सप्ताह ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि इस तरह का कदम बहुत जल्द उठाया जा सकता है।
 
'वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कुछ सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि शुल्क के 10 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि इस साल 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का ऐलान किया गया था। दोनों सरकारें एक-दूसरे के 50 अरब तक के उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू कर चुके हैं।
 
बीजिंग ने ट्रंप द्वारा योजना को आगे बढ़ाने की स्थिति में 60 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों की एक सूची जारी की है जिस पर जवाबी तौर पर शुल्क लगाया जा सकता है।
 
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता लिंडसे वॉल्टर्स ने संभावित ऐलान के समय के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया लेकिन कहा कि चीन के अनुचित व्यापार गतिविधियों से निपटने के लिए राष्ट्रपति और उनके प्रशासन का रुख बिलकुल स्पष्ट है। हम चीन से अमेरिका द्वारा लंबे समय से उठाई जा रहीं चिंताओं के समाधान का आह्वान करते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फिलीपीन्स में तबाही मचाने वाले इस भयानक तूफान से भारत को होगा फायदा