मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. New picture of Sonam and Raj
Last Updated : शनिवार, 14 जून 2025 (15:06 IST)

सोनम और राज की नई तस्‍वीर, बता रही पुराने याराने का फसाना, गोविंद ने क्‍यों खंगाले थे सीसीटीवी

Sonam and Raj
राजा रघुवंशी हत्‍या की आरोपी सोनम रघुवंशी की एक और फोटो उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ वायरल हो रही है। यह तस्‍वीर बता रही है कि दोनों का याराना कोई नया नहीं है। यह तस्‍वीर दीवाली के मौके की बताई जा रही है। साथ ही राज और सोनम के कई रहस्‍य सामने आ रहे हैं। गोविंद ने भी एक बार दोनों की असलियत के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने मंगलसिटी मॉल की पार्किंग में यह फोटो ली थी। सोनम के भाई गोविंद की फर्म भी मंगलसिटी मॉल में है। सोनम का इंस्टाग्राम पर बिट्टी रघुवंशी के नाम पर अकाउंट है। उस पर पिछले साल उसने राज के साथ दीपावली पर तस्वीर ली थी।

राज की दीदी या कुछ ओर : बता दें कि राज सोनम को दीदी बुलाता था, लेकिन शिलांग पुलिस के पास दोनों बीच अंतरग संबंधों के सबूत है। राज और सोनम की एक और तस्वीर सामने आई है, जो सोनम ने खुद अपने इंस्टाग्राम आईडी से पिछले साल अपलोड की थी। सोनम उसमें साड़ी पहने हुए है, जबकि राज ने कुर्ता पहन रखा है। दोनों ने मंगलसिटी मॉल की पार्किंग में यह फोटो ली थी। सोनम के भाई गोविंद की फर्म भी मंगलसिटी मॉल में है।

राज का ज्यादा ध्यान रखती थी सोनम : सोनम का इंस्टाग्राम पर बिट्टी रघुवंशी के नाम पर अकाउंट है। उस पर पिछले साल उसने राज के साथ दीपावली पर तस्वीर ली थी। राज वहां अकाउंट का काम देखता था, जबकि सोनम फर्म में एचआर मैनेजर थी। वह सब कर्मचारियों की तुलना में राज का ज्यादा ध्यान रखती थी। राज दफ्तर के कामों के अलावा रघुवंशी परिवार के घर के कामों में भी मदद करता था। गोविंद के व्यस्त होने पर वह परिवार के सदस्यों को गाड़ी से घूमाने भी ले जाता था।

सीसीटीवी में गोविंद ने क्‍या देखा था : गोविंद को राज व सोनम के ज्यादा करीब रहने की खबर भी थी। एक दो बार उसने दफ्तर के सीसीटीवी कैमरे भी जांचे थे। कैमरों में आवाज भी सुनी जा सकती है। उसमें भी गोविंद ने सुना था कि राज सोनम को दीदी कह कर संबोधित कर रहा है। उसके बाद गोविंद ने शक नहीं किया था, लेकिन शादी के बाद जब सोनम ने राज के साथ मिलकर राजा की हत्या और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो गोविंद ने उसके घर कॉल कर गोविंद के बारे में पूछा।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
UP: अयोध्या में दादा मिया उर्स के आयोजन पर रोक, कानून व्यवस्था की स्थिति को था खतरा