मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Sonam mangalsutra and ring gave the police a big success
Last Updated : गुरुवार, 12 जून 2025 (11:55 IST)

सोनम के मंगलसूत्र और अंगूठी से पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, क्या है इसका राज?

Raja Raghuvanshi murder case
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। बता दें कि सोनम समेत सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। शुरुआती जांच में हत्या का मकसद अवैध संबंध है। इस पूरे कांड में अब सोनम का मंगलसूत्र और उसकी एक अंगूठी पुलिस के बेहद काम आ रही है। पुलिस को इन दो चीजों से बडा इनपुट मिला है। हो सकता है कि यह दो चीजें सोनम के खिलाफ बडा सबूत बन जाए।
बता दें कि बुधवार को आरोपियों को मेघालय की राजधानी शिलांग की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। शिलांग ईस्टर्न रेंज के डीआईजी डेविस एनआर मारक ने बताया कि कैसे मंगलसूत्र ने इस हनीमून मर्डर को सुलझाने में मदद की।

डीआईजी मारक ने बताया कि हमें सोनम पर पहला शक तब हुआ, जब होम स्टे के कमरे में हमें सूटकेस से उसका मंगल सूत्र और एक रिंग मिला। आखिर एक शादीशुदा महिला अपना मंगल सूत्र सूटकेस में रखकर कैसे जा सकती है?
उन्होंने कहा कि सोनम और किलर आसपास के होटलों में ही रुके थे। सोनम ने ही पति की हत्या करवाई और फिर आरोपियों के साथ शव को ठिकाने लगाया। आरोपी तीन स्कूटी से हत्या करने गए थे। वापसी में सोनम एक सुपारी किलर के साथ ही स्कूटी पर बैठकर आयी थी। सोनम ने राजा से कहा कि आगे फोटो खींचना है और जैसे ही राजा आगे सुनसान इलाके में गया, उसकी हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद सोनम ने शिलांग से एक टैक्सी हायर की और उससे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पहुंची। पुलिस बयान लेने के लिए उस टैक्सी वाले की भी तलाश कर रही है।

कहां है मोबाइल फोन : डेविस एनआर मारक ने कहा कि सोनम के पास 4 मोबाइल फोन थे, जिसमें से हमें केवल एक मिल पाया है, तीन फोन की तलाश की जा रही है। राजा हत्याकांड के बाद सोनम ने अपने दो फोन और राजा का फोन ठिकाने लगाया है। चारों फोन की लास्ट लोकेशन हत्याकांड के नजदीक थी। साथ ही सोनम की वापसी की टिकट किसने करवाई? राज कुशवाहा से बात करने के लिए वो ट्रेन में किसके फोन का इस्तेमाल कर रही थी? ये सब भी पता लगाया जा रहा है।
अब तक यह माना जा रहा था कि राज इस पूरे मामले का असली साजिशकर्ता है। उसे सोनम का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस मामले में और भी बड़े खेल का खुलासा हो सकता है। पुलिस को शक है कि सोनम किसी तीसरे के साथ भागने की फिराक में थी। राज इस बड़े खेल से अनभिज्ञ था और इसलिए वह सोनम रघुवंशी की मदद करता रहा। अब यह तीसरा शख्स कौन है यह खुलासा होना बाकी है।
राज भाई है तो तीसरा किरदार कौन : वहीं, सोनम का परिवार और प्लाईवुड कंपनी में काम करने वाले लोग यह बार-बार दोहरा रहे हैं कि सोनम और राज के बीच प्रेम संबंध नहीं था। सोनम के भाई गोविंद ने भी कहा- राज सोनम को दीदी बोलता था और तीन साल से सोनम उसे राखी बांध रही थी। ऐसे में सवाल अब ये उठ रहा है कि अगर सोनम और राज के बीच सच में कोई ऐसा रिश्ता नहीं था तो उसने किसके लिए अपने पति की जान ली? 
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है बांग्लादेश, क्या बोले मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस