शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Raja Raghuvanshis mother burst into tears after hugging Sonams brother Govind
Last Updated : बुधवार, 11 जून 2025 (19:45 IST)

सोनम के भाई गोविंद के गले लगकर फूट पड़ी राजा रघुवंशी की मां उमा

Raja Raghuvanshi murder case
Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर में बुधवार को सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने राजा के परिजनों से मुलाकात की। बहुत ही भावुक दृश्य था। इस दौरान गोविंद राजा की मां उमा रघुवंशी से भी मिला। दोनों ही गले लगकर फुट-फूटकर रोने लगे। राजा की मां ने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था, उसने कहा- हां, सिर्फ 3 मिनट के लिए मिला था। इस पर राजा की मां ने पूछा- उसे मारा क्यों नहीं? 
 
राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम का नाम आने के बाद उसके (सोनम के) भाई गोविंद का राजा की मां उमा से मिलना काफी चौंकाने वाला था। गोविंद राजा के परिजनों के साथ ही उनकी मां उमा रघुवंशी से भी मिले। उमा के सवाल पर गोविंद ने कहा कि वह सोनम से मिला था, लेकिन वहां पुलिस और मीडिया थी इसलिए उसे बात करने का मौका नहीं मिला। गोविंद ने कहा कि सोनम से उसका रिश्ता खत्म हो गया है। यदि वह दोषी पाई जाती है तो उसे फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। उसे राजा के लिए दुख है, सोनम के लिए नहीं। बातचीत के दौरान राजा की मां ने कहा कि गोविंद की कोई गलती नहीं है। ALSO READ: हनीमून पर पति राजा रघुवंशी का मर्डर करने वाली सोनम रघुवंशी के क्राइम का मनोवैज्ञानिक पर्दाफाश!
 
और क्या कहा गोविंद ने : सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि वह राजा रघुवंशी के परिवार के साथ हैं और कानूनी लड़ाई लड़कर उन्हें इंसाफ दिलाएंगे। गोविंद ने कहा कि मेरी सोनम से केवल दो मिनट की मुलाकात हुई, जब वह मेघालय पुलिस की हिरासत में थी। मेरी उससे ज्यादा बात नहीं हो सकी। उसने मेरे सामने अपना गुनाह नहीं कबूला। राज कुशवाह की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर गोविंद ने क हा कि राज हमारे यहां काम करता था। ALSO READ: राजा की हत्या के बाद इंदौर में कहां रुकी थी सोनम रघुवंशी, पुलिस ने किया खुलासा
 
राजा रघुवंशी की पत्नी और हत्याकांड की प्रमुख आरोपी सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट का पारिवारिक कारोबार संभालती है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह 12वीं फेल है और सोनम के यहां बतौर लेखापाल काम करता है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
Weather update : क्या प्रचंड गर्मी का सामना करने वाला है भारत, सामने आई डराने वाली रिपोर्ट