• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonam brother Govind met Raja Raghuvanshi mother
Written By
Last Updated :इंदौर , बुधवार, 11 जून 2025 (15:30 IST)

राजा रघुवंशी की मां से मिला सोनम का भाई गोविंद, राज और सोनम के अफेयर पर भी बोला

Raja Raghuvanshi murder case
Sonam Raghuvanshi brother Govind met Raja mother: एक चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने राजा रघुवंशी की मां एवं अन्य परिजनों से मुलाकात की। गोविंद ने कहा कि जिसने भी हत्या की है, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। राज की हत्या के सिलसिले में पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है। इस समय सोनम शिलांग पुलिस की कस्टडी में है। 
 
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजा के घर के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सोनम का राज कुशवाह के साथ कोई अफेयर नहीं थी। वह राज को राखी बांधती थी। उसने कहा कि राज सिर्फ हमारा कर्मचारी था, जो कि पिछले तीन साल से हमारे यहां काम कर रहा था। हालांकि गोविंद ने कहा कि यदि सोनम दोषी है तो उसे भी फांसी होनी चाहिए। अब हमारा उससे कोई संबंध नहीं है।ALSO READ: राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपी की इंदौर एयरपोर्ट पर पिटाई, यात्री ने जड़ा थप्पड़, बोला- आरोपियों को फांसी दो

गोविंद ने कहा कि सोनम का शादी का से पहले कोई अफेयर नहीं था। सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि मैं नहीं जानता हत्या किसने की है, लेकिन मैं आरोपियों को खुद सजा दिलाने में मदद करूंगा। सोनम और राज की जल्दी शादी के सवाल पर गोविंद ने कहा कि शुभ मुहूर्त की वजह से हमने जल्दी शादी करवाई थी। 
अपराध की कड़ियां जोड़ेगी शिलांग पुलिस : राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में 5 आरोपियों में से एक सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस की एक विशेष जांच टीम मध्यरात्रि के करीब यहां शिलांग पहुंची। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह टीम जांच के लिए सोहरा में अपराध स्थल पर जाकर घटना की कड़ियों को जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि हत्या के सिलसिले में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए गए 4 अन्य लोगों को भी शिलॉन्ग लाया जाएगा और उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। ALSO READ: अरेंज मैरिज करने से पहले पार्टनर के बारे में जान लें ये बातें वरना हो जाएगी सोनम और राजा रघुवंशी जैसी हालत
 
गर्भवती नहीं है सोनम : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनम को लाने वाली एसआईटी टीम मध्यरात्रि से पहले पहुंची। उसे यहां एक अस्पताल ले जाया गया, ताकि पता लगाया जा सके कि वह गर्भवती है या नहीं। ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिम ने पुष्टि की कि जांच में सोनम के गर्भवती होने की पुष्टि नहीं हुई है।
 
अधिकारी ने कहा कि 4 अन्य आरोपियों - राज कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुली को भी बुधवार को यहां ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे। रघुवंशी का शव दो जून को एक खाई में मिला था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala