गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Now in Maharashtra, wife is thirsty for husband blood
Last Updated : गुरुवार, 12 जून 2025 (16:40 IST)

अब महाराष्ट्र में पति के खून की प्यासी बनी पत्नी, कुल्हाड़ी से काटा पति को, 3 महीने पहले हुई थी शादी

sangli murder
Raja Raghuvanshi Murder News: इंदौर के सोनम रघुवंशी कांड के बाद अब महाराष्ट्र के सांगली की घटना ने चौंका दिया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी। दोनों की शादी को महज 3 महीने हुए थे। दरअसल, महाराष्ट्र के सांगली में मामूली विवाद पर पत्नी ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।
सांगली की राधिका लोखंडे हत्यारिन बनी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी राधिका लोखंडे और मृतक अनिल लोखंडे की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। उन दोनों के बीच कुछ मामलू विवाद हो गया। यह विवाद ऐसा बढ़ा कि पत्नी खून की प्यासी हो गई। पति जब घर में सोया था, तभी पत्नी राधिका ने सोते वक्त कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, आरोपी पत्नी राधिका को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है

क्या कहा पुलिस ने : सांगली स्थित एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर दीपक बंदवालकर ने कहा कि पति-पत्नी के झगड़े में पत्नी ने अपने पति की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी है। मामले में हमने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है। उसका नाम राधिका लोखंडे है। उसको पति अनिल लोखंडे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आगे जांच की जा रही है।
3 महीने पहले हुई थी राधिका- अनिल की शादी : महाराष्ट्र में पति की हत्या की खबर ऐसे वक्त में आई है, जब सोनम रघुवंशी के कारनामे से देश-दुनिया दंग है। सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा की खातिर पति राजा को मौत के घाट उतार दिया। सोनम पति राजा को जबरन हनीमून पर मेघालय ले गई। वहां उसने सुपारी किलर्स को बुलवाया और पति की हत्या करवा दी। इसके बाद सोनम गायब हो गई। सोनम ने खुद के अगवा किए जाने की साजिश रची, ताकि किसी को शक न हो। उसने 23 मई को ही पति की हत्या करवा दी थी। राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मिला था। इसके बाद सोनम इंदौर भी गई थी। मेघालय मर्डर मिस्ट्री से पर्दा तब हटा, जब 9 जून को गाजीपुर से सोनम गिरफ्तार हुई।
Edited By: Navin Rangiyal