शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Female software engineer commits suicide
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 जनवरी 2023 (21:42 IST)

Indore : सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या

Indore : सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या - Female software engineer commits suicide
इंदौर। साल के अंतिम दिन इंदौर नगर में अपराध की घटनाएं हुईं। पढ़िए क्राइम से जुड़ी खबरें। 31 दिसंबर की रात एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी परेशानियों से हारकर बिल्डिंग की 8वीं मंज़िल से कूद आत्महत्या कर ली। तुकोगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
 
एचआईजी कॉलोनी की रहने वाली प्रथमा, जो हैदराबाद की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, वर्क फ्रॉम होम कर रही थी। अपने दोस्तों के साथ 31 दिसंबर का जश्न मना रही थी। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है और उसमें अपनी बीमारी का जिक्र भी किया है। प्रथमा ने होटल की बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
छेड़छाड़ की घटना हुई सीसीटीवी में कैद : भंवरकुआं थाना क्षेत्र में कोलकाता से आकर होटल में रुकी एक महिला के साथ हाउसकीपिंग के स्टाफ ने कमरे में चोरी-छिपे ताकाझांकी की। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
यहां एक होटल में कोलकाता से एक पति-पत्नी आकर रुके थे। पति कहीं नीचे काम से गया था और महिला अंदर अपने रूम में तैयार हो रही थी। इसी बीच हाउसकीपिंग के स्टाफ के 3 युवक पर्दे के पीछे से चोरी-छिपे ताकझांक करने लगे। यह महिला ने देख लिया और स्टाफ का अंदर ही अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया। होटल के सीसीटीवी में हाउसकीपिंग के 3 युवक आते-जाते दिखे। महिला की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
काटे कुत्ते के बच्चे के कान : चंदन नगर थाना में नए साल के मौके पर एक सिरफिरे ने कुत्ते के एक बच्चे के दोनों कान काट दिए थे। कुत्ते का बच्चा काफी देर तक लहूलुहान हालत में कराहता रहा। जब घटना की जानकारी पशुप्रेमियों को मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर उसका इलाज किया और थाने में मामला दर्ज कराया।
 
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। गृहमंत्री ने पुलिस से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अब जख्मी कुत्ते के इलाज और देखभाल की जिम्मेदारी भी आरोपी को ही दी जाएगी ताकि उस पीड़ित कुत्ते के बच्चे के साथ रहकर उसकी देखभाल करते हुए एहसास हो कि दर्द क्या होता है?
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड के 1,800 गांवों में पटवारी सिस्टम खत्म, अधिसूचना हुई जारी