सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. NDMC introduces control room numbers for coordination and quick response
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (11:52 IST)

g20 summit: NDMC ने समन्वय व त्वरित प्रतिक्रिया के लिए पेश किए नियंत्रण कक्ष नंबर

g20 summit: NDMC ने समन्वय व त्वरित प्रतिक्रिया के लिए पेश किए नियंत्रण कक्ष नंबर - NDMC introduces control room numbers for coordination and quick response
g20 summit: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, एनडीएमसी ने कई एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने और आयोजन से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के सिलसिले में अपने नियंत्रण कक्ष में 3 फोन नंबर पेश किए हैं।
 
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) शिखर सम्मेलन के दौरान नागरिक सेवाओं की कुशल आपूर्ति और विभिन्न एजेंसियों के साथ निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि ये नंबर विशेष रूप से जी20 नियंत्रण कक्ष के लिए एनडीएमसी आपदा प्रबंधन केंद्र में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हैं और आम लोगों की शिकायतों के लिए नहीं हैं।
 
एनडीएमसी ने एक बयान में कहा कि ये नंबर नागरिक सेवाओं, आपात स्थितियों और जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान उत्पन्न होने वाली चिंताओं, जरूरतों और पूछताछ के लिए स्थापित किए गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Prices: क्रूड ऑइल की कीमतों में हुई कमी, क्या कम होंगे पेट्रोल डीजल के दाम?