• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. spain president corona positive, not come to India for G20 summit
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (08:44 IST)

स्पेन के राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित, G-20 समिट में नहीं होंगे शामिल

spain president pendrao sanchez corona positive
G20 Summit Update : स्पेन के राष्ट्रपति पेंड्रो सांचेज भारत रवाना होने से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए। वे G-20 समिट में शामिल नहीं होंगे। सांचेज को आज रात 10.45 पर भारत पहुंचना था।
 
बताया जा रहा है कि समिट में राष्‍ट्रपति सांचेज के स्थान पर अब स्पेन का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो और विदेश मंत्री कजोस मैनुअल अल्बेरेस करेंगे।
 
सांचेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। लेकिन भारत की यात्रा नहीं कर पाऊंगा।
 
अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन G20 समिट के लिए भारत से रवाना। आज शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और भारत के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन का भारत दौरा रद्द हो गया।
 
उल्लेखनीय है कि चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्‍ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और मैक्सिको के राष्‍ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्रादोर भी G20 सम्मेलन में नहीं आ रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta