g20 summit: दिल्ली के उपराज्यपाल ने लिया भारत मंडपम् व राजघाट में तैयारियों का जायजा
g20 summit: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (VK Saxena) ने जी20 शिखर सम्मेलन (g20 summit) से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को राजघाट (Rajghat) और प्रगति मैदान (Pragati Maidan) का दौरा किया। जी20 शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर तक प्रगति मैदान के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र 'भारत मंडपम्' में आयोजित किया जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक राजघाट का निरीक्षण करते हुए उपराज्यपाल ने साफ-सफाई और उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उनके साथ मुख्य सचिव नरेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। 2 दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान कई गणमान्य व्यक्ति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट स्थित उनके स्मारक पर जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम् का भी निरीक्षण किया। उपराज्यपाल ने पिछले सप्ताह बताया था कि शिखर सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस विशाल सम्मेलन के लिए बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने से लेकर सुरक्षा इंतजाम तक व्यापक तैयारियां की गईं हैं।
इस शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपीय संघ और आमंत्रित अतिथि देशों के शीर्ष अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 14 प्रमुखों के शामिल होने की संभावना है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta