गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. I dont think it has anything to do with India : S Jaishankar on Xi Jinping, Putin not attending G20 Summit
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (18:08 IST)

G20 : पुतिन-जिनपिंग के जी-20 समिट में न आने पर जयशंकर का बयान, सम्मेलन पर नहीं पड़ेगा कोई असर

jaishankar
G-20 Summit :  9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसमें शामिल नहीं होंगे। दुनिया के दो बड़े नेताओं के समिट में न आने पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पहले भी ऐसे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने किन्हीं कारणों से वैश्विक बैठकों में नहीं आने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सम्मेलन में कौन आ रहा है। बड़ी बात यह कि प्रतिनिधि अपने देश की स्थिति को सही ढंग से पेश कर सकें।

जयशंकर ने कहा कि भारत के पास जी-20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी दुनिया के लिए कठिन साबित हो रहे दौर में है, जो COVID-19, यूक्रेन युद्ध, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों, कर्ज़ों, उत्तर-दक्षिण के बीच मतभेद व तीखे पूर्व-पश्चिम ध्रुवीकरण से घिरा है, शिखर सम्मेलन का प्रयास साझा ज़मीन खोजना है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के न आने से जी20 शिखर सम्मेलन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। Edited by :  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा केंद्र पर निशाना, बोले- गठबंधन 'INDIA' से घबराई BJP, इसलिए बदल रही देश का नाम