• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. Tribal women of Odisha will participate in G-20 Summit
Written By
Last Modified: कोरापुट (ओडिशा) , बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (17:46 IST)

G-20 Summit में भाग लेगी ओडिशा की आदिवासी महिला, मोटे अनाज से संबंधित स्टार्टअप को देंगी बढ़ावा

G-20 Summit
G-20 Summit : ओडिशा के कोरापुट जिले के भूमिया समुदाय की आदिवासी महिला किसान को नौ से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला है। शिखर सम्मेलन के दौरान एक प्रदर्शनी में आदिवासी महिला रायमती घुरिया (36) मोटे अनाज से संबंधित अपने स्टार्टअप, मोटे अनाज से बनी रंगोली को प्रदर्शित करेंगी।
 
यह प्रदर्शनी नौ सितंबर को नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) परिसर में कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाएगी। निमंत्रण मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए रायमती ने कहा, मुझे जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का मौका मिल रहा है और इसे लेकर बहुत खुश हूं। मैंने सुना है कि कम से कम 20 देशों के नेता बैठक में भाग लेंगे और मैं रागी और इसकी खेती की जनजातीय पद्धति का प्रदर्शन करूंगी।
 
उन्होंने कहा, मैं हमारे क्षेत्र में 2017 से ‘ओडिशा मिलेट मिशन’ (ओएमएम) द्वारा शुरू की गई बेहतर तकनीक और वैज्ञानिक खेती के तरीकों के लाभों पर अपना अनुभव साझा करूंगी।
 
जिले के कुंद्रा खंड के अंतर्गत नुआगुडा गांव से ताल्लुक रखने वाली रायमती पारंपरिक चावल और मोटे अनाज की किस्मों सहित पारंपरिक फसलों को प्रोत्साहित करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, लगातार चौथे दिन तेजी