गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. US President Joe Biden tests negative for Covid, to travel to India for G20 Summit: White House
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (00:37 IST)

g20 summit : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 सितंबर को आएंगे भारत, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

g20 summit : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 सितंबर को आएंगे भारत, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव - US President Joe Biden tests negative for Covid, to travel to India for G20 Summit: White House
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है और वे जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत जाएंगे तथा इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।
 
इस घोषणा से एक दिन पहले सोमवार को अमेरिका की प्रथम महिला कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थीं। इसके बाद बाइडन की भी जांच की गई थी। जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत जाएंगे।

उन्होंने बताया कि बाइडन प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि बाइडन शनिवार और रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
दुनिया में तब केवल 1300 स्त्री-पुरुष ही बचे थे, लगभग विलुप्त हो गई थी मानव जाति