1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. uma bharti lashed out at the statement tmc leader about the construction of the babri masjid
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 23 नवंबर 2025 (23:36 IST)

'बाबरी मस्जिद' को लेकर बोलीं उमा भारती, वही हाल होगा जो 6 दिसंबर को अयोध्या में हुआ था

Babri Masjid
पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने के ऐलान पर सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर TMC और बीजेपी के बीच बयानबाजी जारी है। इस पर मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि बाबर के नाम से बनी हुई इमारत का वही हाल होगा जो 6 दिसंबर को अयोध्या में हुआ था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि खुदा, इबादत, इस्लाम के नाम पर मस्जिद बने हम सम्मान करेंगे लेकिन बाबर के नाम से बनी हुई इमारत का वही हाल होगा जो 6 दिसंबर को अयोध्या में हुआ था, ईंटें भी गायब हो गई थीं।
उमा भारती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सलाह है कि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की बात कहने वालों पर कार्रवाई करिए, बंगाल एवं देश की अस्मिता एवं सद्भाव के लिए आपकी भी जिम्मेदारी है। Edited by : Sudhir Sharma