सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. live updates : 22 december
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (11:24 IST)

मास्क में दिखे राज्यसभा के सभापति और लोकसभा स्पीकर (Live Updates)

मास्क में दिखे राज्यसभा के सभापति और लोकसभा स्पीकर (Live Updates) - live updates : 22 december
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के BF-7 के 4 मामले, चीन में जर्मनी के लोगों को लगेगी फाइजर, अविश्वास प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश विधानसभा में जवाब देंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर... पल-पल जानकारी...

-संसद में भी कोरोना नियमों का पालन शुरू। लोकसभा में मास्क अनिवार्य किया गया।
मास्क में दिखे राज्यसभा के सभाप‍ति और लोकसभा स्पीकर।
-पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर बुलाई हाईलेवल मीटिंग।
-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कनार्टक के मुख्यमंत्री भी आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
-भारत में कोरोनावायरस के BF.7 के 4 मामले।
-जर्मनी के चीन में रह रहे करीबी 20,000 लोगों को लगेगी फाइजर वैक्सीन
-बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
-कुलदीप की जगह जयदीप उनादकट भारतीय टीम में, बांग्लादेश ने अपनी अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। उसने यासिर अली और इबादत हुसैन की जगह मोमिनुल हक और तस्कीन अहमद को टीम में लिया है।
-अविश्वास प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश विधानसभा में जवाब देंगे शिवराज
-वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि सेंसर बोर्ड के पास आगामी हिंदी फिल्म ‘पठान’ से विवादास्पद ‘बेशर्म रंग’ गीत को हटाने का विकल्प अब भी है। उन्होंने कहा कि अभिनेता शाहरुख खान उनके खिलाफ इतनी नफरत के लिए खुद जिम्मेदार हैं।
-विशेष CBI अदालत में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर सुनवाई।
-IPL 2023 के लिए प्लेयर्स का मिनी ऑक्शन कोच्चि में।
ये भी पढ़ें
UN सुरक्षा परिषद में म्यांमार से संबंधित प्रस्ताव पर मतदान से भारत, चीन और रूस रहे दूर