सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. chinese health experts warn of new covid variant amid omicron variant
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (00:34 IST)

Covid Variant : आ सकता है BF.7 से भी घातक कोरोना वैरिएंट, चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी से मचा कोहराम

Covid Variant : आ सकता है BF.7 से भी घातक कोरोना वैरिएंट, चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी से मचा कोहराम - chinese health experts warn of new covid variant amid omicron variant
चीन में कोरोनावायरस के BF.7 वैरिएंट से हाहाकार मचा हुआ है। कई रिपोर्ट्‍स में दावा किया जा रहा है कि चीन में जल्द ही 80 करोड़ लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो सकते हैं। 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इस बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी है कि नई लहर के कारण कोरोना वायरस म्यूटेट हो सकता है।

उन्होंने कहा कि इससे BF.7 से भी घातक कोरोना वेरिएंट आ सकते हैं। चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की इस चेतावनी से दुनिया की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने सुझाव दिया कि चीन में कोरोनावायरस से निपटने के लिए अधिकारियों को अस्पतालों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करना पड़ेगा।
चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चीन में कोरोनावायरस संक्रमण की एक नई लहर के परिणामस्वरूप नए वैरिएंट सामने आ सकते हैं और इस घातक वायरस से निपटने के लिए अधिकारियों को अस्पतालों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करना पड़ेगा।
 
पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट अस्पताल के श्वसन विशेषज्ञ वांग गुआंगफा ने चेतावनी दी कि अगले पखवाड़े में बीजिंग में कोविड-19 के गंभीर मामले बढ़ सकते हैं।

वांग ने सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ को बताया कि कि कोरोना संक्रमण की नई लहर से घिरे बीजिंग में चिकित्सा संसाधनों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि कोविड-19 मामलों के इलाज में सफलता दर बढ़ाने में चिकित्सा संसाधनों की कोई कमी नहीं रहे, यह सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण कारक है। उन्होंने कहा कि हमें अस्पतालों में वायरस से निपटने की सभी तैयारियां करनी चाहिए।’’
 
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, चीनी शहर वर्तमान में अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रॉन स्वरूप से प्रभावित हैं, मुख्य रूप से बीए.5.2 और बीएफ.7 तेजी से फैल रहे हैं।
 
बीजिंग में शवदाह गृहों में भीड़ बढ़ने की खबरें सामने आ रही है। बीजिंग में पिछले कुछ दिनों में सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
 
आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई चीनी दवा कंपनियां सर्दी और बुखार की दवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से काम कर रही हैं।
 
चाइना सीडीसी के ‘नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वायरल डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ के निदेशक शू वेनबो ने कहा कि प्रत्येक अस्पताल से बाहरी रोगियों और आपातकालीन कक्ष में 15 रोगियों और गंभीर बीमारियों वाले 10 रोगियों के नमूने एकत्र करने की अपेक्षा की जाती है।