शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Union Health Minister Mansukh Mandaviya gave these instructions in the review meeting regarding Coronavirus in the country
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (19:45 IST)

फिर से सताने लगा कोरोना का डर, Covid-19 को लेकर समीक्षा बैठक में मांडविया ने दिए ये निर्देश

फिर से सताने लगा कोरोना का डर, Covid-19 को लेकर समीक्षा बैठक में मांडविया ने दिए ये निर्देश - Union Health Minister Mansukh Mandaviya gave these instructions in the review meeting regarding Coronavirus in the country
नई दिल्ली। दुनिया के कई हिस्सों में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने लोगों से कहा कि वे कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क लगाएं और टीकाकरण कराएं।

उन्होंने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया। मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, औषध विभाग, जैवप्रौद्योगिकी विभाग और आयुष विभाग के सचिवों के अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल और राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा भी शामिल हुए।

बैठक के बाद डॉ. वीके पॉल ने कहा कि केवल 27-28 फीसदी भारतीयों के कोविड-19 टीके की ऐहतियाती खुराक अब तक ली है। उन्होंने कहा कि लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए और अधिक भीड़ वाली जगह पर मास्क लगाना चाहिए। पॉल ने लोगों से अनुरोध किया कि वे डरे नहीं और यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा के दिशानिर्देश में अभी बदलाव नहीं किया गया है।

पॉल ने कहा, लोगों को भीड़ वाली जगह पर मास्क पहनना चाहिए खासकर अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों और बुजुर्गों को इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालात की समीक्षा के लिए सरकार अगले हफ्ते भी बैठक बुलाएगी। जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और चीन में मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मांडविया ने कोविड-19 वायरस के नए प्रकार के खिलाफ सतर्क और हमेशा तैयार रहने के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने कोविड के सकारात्मक नमूनों के पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए कहा, ताकि यदि देश में कोविड-19 का कोई नया स्वरूप हो तो उसकी समय रहते भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) के जरिए पहचान की जा सके।

बैठक में मंत्री को अवगत कराया गया कि भारत में वायरस का संक्रमण घट रहा है और 19 दिसंबर, 2022 को खत्म हुए हफ्ते में कोविड-19 के औसत नए मामले घटकर 158 रह गए। हालांकि वैश्विक स्तर पर पिछले 6 हफ्तों से कोविड-19 के प्रतिदिन के औसत मामले में इजाफा देखा जा रहा है। 19 दिसंबर, 2022 को खत्म हुए हफ्ते में विश्व में कोविड-19 के 5.9 लाख नए औसत मामले दर्ज किए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चीन में कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की वजह इसके ओमिक्रॉन प्रकार से विकसित बीएफ.7 प्रकार है। बैठक के दौरान बताया गया कि कोविड-19 के नए मामलों के लिहाज से केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु सबसे आगे हैं, लेकिन देश में समग्र रूप से कोविड-19 मामले घट रहे हैं। देश में 20 दिसंबर, 2022 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना के नए कोविड-19 मामलों में इन 5 राज्यों की हिस्सेदारी 84 फीसदी थी।
फोटो सौजन्‍य : यूएनआई
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Hyundai Ioniq5 : एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के साथ आ रही ह्यूंडई की EV SUV, 1 लाख रुपए में कंपनी ने शुरू की बुकिंग