गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. New warning for China : Covid deaths in the country could hit 15 lakh, says study
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (19:31 IST)

Corona Alert : चीन में 15 लाख लोगों की जान ले सकता है कोरोनावायरस का नया वैरिएंट, रिपोर्ट में डरावना दावा

Corona Alert : चीन में 15 लाख लोगों की जान ले सकता है कोरोनावायरस का नया वैरिएंट, रिपोर्ट में डरावना दावा - New warning for China : Covid deaths in the country could hit 15 lakh, says study
लंदन। China covid surge : चीन में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कोविड-19 के नए वैरिएंट से उत्पन्न स्थिति को लेकर जहां भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को तत्काल बैठक आयोजित की, वहीं विभिन्न आंकड़ों के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि चीन में सख्त ‘जीरो कोविड नीति’ को वापस लिए जाने के बाद संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि और बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है। द इकोनॉमिस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से 15 लाख मौतों की आशंका जताई गई है।
‘द इकोनॉमिस्ट’ में प्रकाशित हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों के संक्रमित होने की दर और अन्य परिस्थितियों के अध्ययन के आधार पर लगभग 15 लाख चीनी नागरिकों की मौत की आशंका जताई गई है।
 
ये आंकड़े अन्य हालिया आंकड़ों से भी मेल खाते हैं, जिनमें ‘द लांसेट’ पत्रिका की पिछले सप्ताह की एक रिपोर्ट भी शामिल है। इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि चीन में पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद कोरोनावायरस संक्रमण से 13 से 21 लाख लोगों की मौत हो सकती है।
 
‘द लांसेट’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौतों की संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है। यह बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बुजुर्गों और कमजोर लोगों को कितनी संख्या में कोविड-रोधी टीके लगाए गए हैं।
 
इसमें कहा गया है कि ब्रिटेन के सीरोलॉजिकल अध्ययनों से पता चला है कि देश में लगभग सभी में सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ एंटी-बॉडी हैं। चीन के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन उनमें प्राकृतिक प्रतिरक्षा का स्तर निश्चित रूप से कम होगा। महामारी के दौरान देश में कोविड-19 के 20 लाख से भी कम मामले दर्ज किए गए थे।
 
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में महामारी विज्ञान के प्रोफेसर झेंगमिंग चेन ने नीति में बदलाव के समय पर सवाल उठाया है।
 
चेन ने ‘द लांसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन’ को बताया कि चीन ने कोविड पाबंदियों को हटाने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किये। उन्हें टीकाकरण को बढ़ावा देना चाहिए था और मीडिया, स्वास्थ्य सेवा प्रणाली और आम जनता को तैयार करना चाहिए था। मैंने पिछले छह महीनों में इनमें से कुछ भी होते हुए नहीं देखा है।
 
इस बीच दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को नई दिल्ली में देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया।
 
मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिाए तैयार हैं। भाषा Edited by Sudhir Sharma