रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Live Updates : 4 May
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2020 (02:37 IST)

Corona Live Updates : पूरे विश्व में ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मौत

Corona Live Updates : पूरे विश्व में ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मौत - Corona Live Updates : 4 May
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में सोमवार की रात तक कोरोना वायरस से ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख के पार चला गया है। दुनिया में 11 लाख 85 हजार से भी ज्यादा मरीज घातक कोरोना वायरस को हराकर स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...
 
-दुनियाभर में कोरोना से 2 लाख 51 हजार 478 लोगों की मौत
-विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 लाख 33 हजार 668
-पूरे विश्व में 11 लाख 65 हजार 533 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

-भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 1,389 लोगों की मौत
-देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42,836 पर पहुंची 
 
-दिल्ली में कोरोना वायरस के 349 नए मामले सामने आए
-राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,898 पहुंचा
-दिल्ली में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत 'विशेष कोरोना शुल्क' 
 
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 14,541 हुई 
-संक्रमण के 711 नए मामले, 35 लोगों की मौत हो गई
-राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 583 पर पहुंची
-ठाणे में 3 हफ्तों में बनेगा 1000 बिस्तरों वाला अस्थायी अस्पताल 
 
-मुंबई में कोरोना के मामले 9 हजार के पार, 18 और मरीजों की मौत
-मुंबई में 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 510 नए मामले
-शहर में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 361 हुई
-विभिन्न अस्पतालों में 436 नए मरीजों को भर्ती कराया गया
-मुंबई में अब तक 1,908 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त
 
-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2766 मामले
-सोमवार को प्रदेश में 22 नए मामले सामने आए
-यूपी में कोरोना से अब तक 50 लोगों की मौत
-सबसे अधिक 14 लोगों की मौत आगरा में हुई
-मप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नए मामले 
-प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,942 पर पहुंचा
-राज्य में 9 और व्यक्तियों की मौत, कुल मृतक संख्या 165
 
-मध्यप्रदेश में मंगलवार से शुरू होगी शराब एवं भांग की बिक्री
-प्रदेश के 52 जिलों में से 49 जिलों में शराब व भांग की बिक्री 
-राज्य में 25 मार्च से प्रदेश में शराब एवं भांग की दुकानें बंद हैं
-रेड जोन जिलों भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन में नहीं होगी बिक्री 

-गुजरात में 376 नए मामले कुल संक्रमित बढ़कर 5,804 हुए
-एक ही दिन में 29 लोगों की मौत, जिसमें अहमदाबाद के 26 
-राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 319 पर पहुंची 
-नए मामलों में अहमदाबाद के 259, वड़ोदरा के 35, मरीज 
 
-राजस्थान में कोरोना से 6 और लोगों की मौत
-सोमवार को संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए 
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3061 पर पहुंची
-जयपुर में 4 और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो हुई
-जयपुर में कुल 44 और राज्य में कुल 77 लोगों की जान गई 

-चंडीगढ़ में कोविड-19 के 5 नए मामले सामने आए
-चंडीगढ़ में संक्रमितों की कुल संख्या 102 पर पहुंची
-तेलंगाना में मरने वालों के परिजन को 10 लाख देने की मांग
 
-पंजाब में कोरोना वायरस के 132 नए मामले
-राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1200 के पार
-132 नए मामलों में 8 लोग नांदेड़ से वापस लौटे श्रद्धालु

-मुंबई के एक ही थाने के 12 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित 
-जेजे मार्ग थाने के 6 उप-निरीक्षक समेत12 पुलिसकर्मियों को कोरोना
-8 पुलिसकर्मियों में कोरोना बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं
-सपंर्क में आए 40 लोगों को पृथक-वास में रखा गया 
-जेजे मार्ग पुलिस थाना सरकारी जेजे अस्पताल से सटा हुआ है

-तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 527 नए मामले 
-संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,550 पर पहुंची
-जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 25 नए मामले
-कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 726 हुई
 
-धारावी में कोरोना के 42 और मामले सामने आए
-संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 632 पर पहुंची
-48 घंटों के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई 
-धारावी में अब तक 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं
 
-पुणे पुलिस के सहायक पुलिस उप निरीक्षक की कोविड-19 से मौत
-57 साल के सहायक उप निरीक्षक 12 दिन से वेंटिलेटर पर थे 
-सहायक उप निरीक्षक मोटापे एवं उच्च रक्तचाप से भी ग्रसित थे

-नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए
-देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69
-नेपाल उन देशों में शामिल है, जहां संक्रमण के कम मामले
-देश में अब तक 13,414 लोगों की हुई कोरोना की जांच

-पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,083 नए मामले 
-देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,186 पर पहुंची 
-सोमवार को 22 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 462 हुई
-देश में 5,590 मरीजों का इलाज अब तक हो चुका है
-500 से अधिक चिकित्साकर्मी और 40 पत्रकार कोरोना संक्रमित
ये भी पढ़ें
45 स्पेशल ट्रेनों से घर लौटे हजारों प्रवासी श्रमिक, 3 राज्यों ने नहीं किया भुगतान