• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 23 new cases of Corona revealed in Indore, number of infected 1568
Written By
Last Updated : रविवार, 3 मई 2020 (01:11 IST)

इंदौर में सामने आए Corona के 23 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1568, अब तक 76 की मौत

इंदौर में सामने आए Corona के 23 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1568, अब तक 76 की मौत - 23 new cases of Corona revealed in Indore, number of infected 1568
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के मद्देनजर रेड जोन में रखे गए इंदौर की शहरी सीमा में लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी सख्ती जारी रहेगी। शनिवार को इंदौर में 23 नए मामले सामने आए। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 1568 पर पहुंच गई है। शहर में अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कुल 515 नमूने जांच के लिए  भेजे गए थे जिनमें 492 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। खबरों के अनुसार, खजराना मंदिर के पुजारी उमेश भट्ट (नाना गुरु) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद खजराना गणेश मंदिर के पुजारी को भी पूरे परिवार सहित क्वारंटाइन कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री कोविड- 19 योद्धा कल्याण योजना के तहत नगर निगम इंदौर में सफाई संरक्षक शकुन बाई पति 
श्यामलाल को 50 लाख रुपए की राशि मंजूर की। उनकी पिछले दिनों कोरोना से मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा परिजनों को यह राशि मंजूर की गई।

कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहे शहर के लिए शनिवार को बड़ा दिन रहा। शनिवार को विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स से कुल 115 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। अरविंदो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए 54 व्यक्तियों में से 52 इंदौर और दो धार ज़िले के हैं।

एमआरटीबी अस्पताल से एक व्यक्ति डिस्चार्ज हुआ। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने का क्रम जारी है। कोरोना को परास्त करने वाले मरीजों को विजेता की तरह विदा किया गया।
ये भी पढ़ें
800 से ज्यादा श्रमिकों को लेकर लखनऊ पहुंची ट्रेन, लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से नासिक से फंसे थे