शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Live Updates : 1 may
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शनिवार, 2 मई 2020 (02:27 IST)

Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 38 हजार से ज्यादा की मौत

Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 38 हजार से ज्यादा की मौत - Corona Live Updates : 1 may
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोना करीब 2 लाख 38 हजार लोगों को मौत के आगोश में ले चुका है, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33 लाख 86 हजार से अधिक हो चुका है। 10 लाख 75 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से 1152 लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार के पार चला गया। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

-दुनियाभर में कोरोना वायरस से 2 लाख 38 हजार 795 लोगों की मौत 
-विश्वभर में 33 लाख 86 हजार 858 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
-पूरे विश्व में 10 लाख 75 हजार 970 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए

-ब्रिटेन ने रोजाना 1 लाख कोविड-19 जांच का लक्ष्य हासिल किया
-ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस से 27,510 लोगों की मौत 
-देश में गुरुवार को कुल 1,22,347 लोगों की जांच की गई
 
-भारत में कोरोना से मृतकों की संख्या 1,152 हुई
-देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,365 पर पहुंची
-शुक्रवार को भारत में कोरोना के कारण 77 और लोगों की जान गई 

-पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 के 990 नए मामले आए
-पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,439 हुई
-देश में कोरोना वायरस से अब तक 391 लोगों की मौत 
-पंजाब में 6,340, सिंध में 6,675, खैबर पख्तूनख्वा में 2,627 कोरोना केस 

-कोरोना के कारण नांदेड़ गुरुद्वारा शुक्रवार से बंद 
-महाराष्ट्र से पंजाब आए 91 और श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव 
-पंजाब में 105 नए मामलों में अधिकतर नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु
-नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब से लौटे 3,500 श्रद्धालुओं में से 197 संक्रमित
 
-झारखंड के 1,250 प्रवासी श्रमिक पहली विशेष ट्रेन से हटिया पहुंचे
-विशेष ट्रेन रात लगभग सवा ग्यारह बजे हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची
 
-पंजाब में कोरोना वायरस के 105 नए मामले सामने आए 
-पंजाब में कोरोना के कुल मामले 585 पर पहुंचे 
-चंडीगढ़ में संक्रमण के 14 नए मामले, कुल संख्या 88 तक पहुंची
-हिमाचल प्रदेश में पिछले  8 दिन में कोरोना का कोई केस नहीं आया 
 

-महाराष्ट्र पुलिस 50 वर्ष से अधिक आयु वाले कर्मियों के लिए चिंतित
-पुलिस स्टेशनों पर करेंगे काम 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मी 
-राज्य में 30 अधिकारियों सहित 227 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित 

-दिल्ली में कोविड-19 के 223 नए मामले सामने आए
-राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3,738 हुई
-दिल्ली पुलिस के 2 और जवान कोरोना संक्रमित
-तबलीगी जमात मामले की जांच कर रही टीम में थे जवान 

-राजस्थान में 4 और मरीजों की मौत, 82 नए मामले 
-राजस्थान में घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 62 हुई
-अकेले जयपुर में 34 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई
-जोधपुर में 35, जयपुर में 21, अजमेर में 11, कोटा में 7 नए मामले  
-राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2666 पर पहुंची

-गुजरात में 326 नए मामले सामने आए, 22 लोगों की मौत
-326 नए मामलों में अकेले अहमदाबाद से 267 केस आए
-गुजरात में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,721 हुई
-राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 236 पर पहुंची
-गुजरात में अब तक 736 लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी 
-कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 24 नए मामले
-राज्य में संक्रमण के कुल मामले 589 पर पहुंचे
-सार्वजनिक और कार्य स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य 
-सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, शौच करने, कचरा फेंकने पर प्रतिबंध
-कर्नाटक में 22 मरीजों की मौत और 251 लोग उपचार के बाद ठीक हुए
 
-मुंबई में 751 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि
-रोजाना सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक 
-अब तक संक्रमण के कुल 7,625 मामले सामने आ चुके हैं

- हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली- गुरुग्राम की सीमा बंद कर दी और राष्ट्रीय राजधानी की तरफ से आने वाले लोगों और वाहनों को लौट जाने के लिए कहा गया।
- पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
- केंद्र ने बड़ी बेरहमी से और बिना एक बार विचार किए प्रवासी मजदूरों की पूरी बिरादरी को बेसहारा छोड़ दिया : कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी।
- गोवा में अब से मास्क के बिना लोगों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल और सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन नहीं मिलेगा।
- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और 100 से ज्यादा पत्रकार कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में निगेटिव पाए गए हैं।
- उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला मरीज की शुक्रवार की सुबह विभिन्न अंगों के काम नहीं करने के कारण मौत हो गई।
- राजस्थान में लॉकडाउन के कारण लगभग एक महीने से बंद पड़े शराब ठेकों को फिर खोलने की मांग उठ रही है। इस तरह की मांग करने वालों में कांग्रेस और माकपा के दो विधायकों के साथ साथ भाजपा के एक पूर्व विधायक भी शामिल हैं।
- कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गुजरात सरकार राज्य स्थापना के 60वें साल के मौके पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रही है।
- आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से दो और लोगों की मौत, संक्रमण के 60 नए मामले। राज्य में कुल मृतकों की संख्या 33 पर पहुंची और संक्रमित लोगों की संख्या 1,463 हो गई।
- हम दिल्ली में हर 10 लाख लोगों में से 2300 की कोविड-19 जांच कर रहे हैं : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।
- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भीम आर्मी के एक नेता द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है।
- बसपा प्रमुख मायावती ने श्रमिक दिवस के मौके पर कहा कि लॉकडाउन के कारण श्रमिकों की रोजी-रोटी पर गहरा संकट छाया हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे में केन्द्र और राज्यों की कल्याणकारी सरकार के रूप में भूमिका बहुत ही जरूरी है।
- राजस्थान में कोरोना से 3 और मौत, 33 नए मामले सामने आए
- तेलंगाना के लिंगमपल्ली से 1200 प्रवासियों को झारखंड के हटिया तक लेकर जाने वाली पहली ट्रेन शुक्रवार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर रवाना।
- दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए।
- अमेरिका की कई एयरलाइन्स ने यात्रियों, चालक दल के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया
- मेक्सिको के जाने-पहचाने क्रांतिकारी गायक ऑस्कर शावेज का निधन 85 साल की उम्र में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गया।
- गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के राज्य में पहुंचने के बाद उन्हें नि:शुल्क पृथक केंद्र में रखा जाएगा। 
- कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप फुटबाल के एक ‘ब्रांड एम्बेसेडर’ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने की शुक्रवार को कामना की।
- महाराष्ट्र पुलिस ने निषेधाज्ञा आदेश को सख्ती से लागू करते हुए राज्य भर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने 85,500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए और अभी तक 16,962 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
-अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत।
-ओडिशा में 1 और कोरोना पॉजिटिव मिला, राज्य में अब तक कोविड-19 के 143 मामले 
ये भी पढ़ें
Corona Virus : नांदेड़ गुरुद्वारा बंद, पंजाब में 91 और श्रद्धालु कोरोना संक्रमित