Corona virus : अहमदाबाद में 3 और वार्ड रेड जोन घोषित
अहमदाबाद। अहमदाबाद के 3 और वार्डों को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आने के बाद रेड जोन श्रेणी में डाल दिया गया है। इन्हें मिलाकर अब ऐसे वार्डों की संख्या 9 हो गई है। अहमदाबाद नगर निगम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जो क्षेत्र कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट हैं उन्हें रेड जोन के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि सारसपुर, असरवा और गोमतीपुर वार्डों को इस सूची में डाल दिया गया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, पिछले दो-तीन दिनों से कुछ खास क्षेत्रों से सामने आ रहे मामलों की संख्या को देखते हुए हमने इन तीन वार्डों को रेड जोन श्रेणी में डालने का निर्णय लिया है।
जमालपुर, खड़िया, दरियापुर, शाहपुर, दानीलिमड़ा और बेहरामपुरा पहले ही रेड जोन घोषित किए जा चुके हैं। उसके अलावा 42 वार्ड ऑरेंज जोन में हैं।
अहमदाबाद जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 3021 हो गई। यहां और 12 मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से अब तक 149 की जान जा चुकी है।
अहमदाबाद देश में मुंबई और दिल्ली के साथ ही कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित स्थानों में एक है।(भाषा)