शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. devotional song shankar sung by devendra saini debu released
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अगस्त 2020 (11:02 IST)

रिलीज होते ही यूटयूब पर छाया देबू-अम्मू का गाना 'शंकर'

रिलीज होते ही यूटयूब पर छाया देबू-अम्मू का गाना 'शंकर' - devotional song shankar sung by devendra saini debu released
राजस्थान के अलवर जिले से निकल दिल्ली को अपनी कर्म भूमि बनाकर फिर मुंबई के सफर के बाद अभिनेता-निर्देशक-गायक देवेंद्र सैनी उर्फ देबू और अजय अलवर उर्फ अम्मु का टी-सीरीज की ओर से पहला पारंपरिक भक्ति संगीत एलबम 'शंकर' रिलीज हो गया है।

 
भक्ति संगीत सिंगल ट्रैक एलबम 'शंकर' के गीतों में उस शक्ति का वर्णन किया गया है, जो अपने रास्ते में किसी को या किसी को भी आने नहीं देती। सिंगल ट्रैक म्यूजिक एलबम सर्वोच्च प्रभु के साथ पारंपरिक बॉन्डिंग को भी बयान करता है।
 
दिल्ली, मुंबई, अलवर समेत राजस्थान के टीजर लांच से पहले ही सुर्खियों में चल रहे इस गीत को आखिरकार टी-सीरीज़ ने लांच कर दिया। वैसे तो इसकी रिलीज़ से पहले ही लोगो में काफी हर्ष और उल्लास दिखा और जैसे ही 'शंकर' गाना रिलीज़ हुआ यूटयूब पर छा गया।
 
इस गाने के लांच पर गायक देबू ने कहा, मैं आपनी सारी उपलब्धि राजस्थान, दिल्ली और मुंबई को समर्पित करता हूं। मुझे गर्व हैं की में उस धरती पर जन्मा जो आपने मान सम्मान, लोकगीत और शौर्य के लिए लिए विश्व जगत मे प्रसिद्ध हैं साथ ही दिल्ली और मुंबई जैसी कर्मभूमि पाकर में धन्य हूं, इसने मुझे वो सब दिया जिसको सिर्फ सोच कर अलवर से बैग थाम दिल्ली आया था।
 
शंकर गीत के गायक देबू तथा लेखक और संगीतकार अम्मु दोनों ही अलवर की माटी के लाल है और आज इन दोनों की जुगलबंदी के कारण यह गीत टी-सीरीज़ के सौजन्य से लॉन्च किया गया है।
 
गायक देबू और लिरिक्स अम्मु ने कहा, दोनों को ही यह बताते हुए बेहद ही खुशी का अनुभव हो रहा है कि हम आज इस राजस्थान कि पवन मिट्टी को देश भर में पहुंचा रहे हैं आपने इस पवन संगीत शंकर के द्वारा। यह संगीत सृष्टि के पालनहार भोले शंकर बाबा के इस पवित्र सावन में उनके समर्पित करते हुए देश को प्रस्तुत कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
विद्या बालन ने की अमेजन के 'स्टैंड फॉर हैंडमेड' पहल की सराहना