करीना कपूर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बोलीं- जब तैमूर मेरे पेट में था
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने से पहले उनके फोटोशूट्स अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते थे। जब से करीना इंस्टाग्राम पर आई हैं, तब से अपने ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियोज़ के साथ सभी को इम्प्रेस कर रही हैं। वहीं करीना के बेटे तैमूर अली खान भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।
हाल ही में करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में उस दौरान की तस्वीर शेयर की है जब वह प्रेग्नेंट थीं। दरअसल, स्टाइलिस्ट अनायता ने करीना के फोटोशूट से यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
इस तस्वीर को करीना ने शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे याद है...इस दौरान टिम मेरे पेट में था।' बता दें कि तैमूर के लुक्स की फैन करीना भी हैं। करीना ने तो एक बार यह तक कह दिया था कि तैमूर सबसे खूबसूरत बच्चा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना को आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आई थीं। इन दिनों वह बेटे तैमूर और पति सैफ अली खान के साथ अपना सारा समय बिता रही हैं।