कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों के लिए अक्षय कुमार ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, गिफ्ट किए 1200 स्मार्ट बैंड
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हमेशा से ही जरूरतमंदों की हर संभव मदद करते रहते हैं। कोरोना संकट की इस घड़ी में भी अक्षय ने दिल खोलकर मदद की है। इसी कड़ी में अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को 1200 स्मार्ट रिस्टबैंड गिफ्ट किए हैं।
अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के कमिश्नर परम बीर सिंह से मिलकर उन्हें ये 1200 स्मार्ट रिस्टबैंड दिए हैं, ताकि कोरोनावायरस के कहर के बीच फ्रंटलाइन पर काम करते हुए पुलिसकर्मी उसके लक्षणों को पहचान कर महामारी से बच सकें। उनके साथ इस दौरान महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर आदित्य ठाकरे भी थे।
Earlier today, @akshaykumar ji handed over fitness- health tracking devices to @MumbaiPolice . It gives a constant reading of oxygen, body temp and heart rate, helpful in Covid battle. Last month, Akshay ji gave it to @nashikpolice . (1/n) pic.twitter.com/rgWh2LfbIW
आदित्य ठाकरे ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अक्षय जी ने हमेशा हमारे राष्ट्र के सशस्त्र बलों, विभिन्न राज्यों में पुलिस का समर्थन किया है। हमारे कोविड योद्धाओं की चिंता के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं और हमने इनमें से कुछ ट्रैकर्स को बीएमसी को प्रयोग के लिए देने के बारे में भी चर्चा की।
अक्षय का कहना है कि ये बैंड पुलिसवालों को अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने में मदद करेंगे। स्मार्ट रिस्टबैंड की मदद से पुलिसकर्मी अपने शरीर का तापमान, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट नाप सकेंगे।
इसके अलावा इन बैंड्स में पल्समीटर और ऑक्सीमीटर भी लगा हुआ है, जिसकी सहायता से कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों के बारे में भी पता चल जाता है। इससे पहले मई के महीने में भी अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को 1000 और नासिक पुलिस को 500 स्मार्ट रिस्टबैंड गिफ्ट किए थे।