• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput suicide case bihar police dgp warns rhea chakraborty
Written By
Last Updated : रविवार, 2 अगस्त 2020 (11:23 IST)

सुशांत सुसाइड केस : बिहार डीजीपी की रिया चक्रवर्ती को चेतावनी, सबूत मिलने पर जमीन खोदकर बाहर निकालेंगे

सुशांत सुसाइड केस : बिहार डीजीपी की रिया चक्रवर्ती को चेतावनी, सबूत मिलने पर जमीन खोदकर बाहर निकालेंगे - sushant singh rajput suicide case bihar police dgp warns rhea chakraborty
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद बिहार पुलिस भी मामले की जांच के लिए मुंबई में हैं।

 
वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को चेतावनी दी है कि जिस दिन उनके खिलाफ पुलिस को सबूत मिल गए उस दिन उन्हें जमीन खोदकर भी खोज निकाल लिया जाएगा।
 
खबरों के अनुसार गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती प्राथमिकी में आरोपी हैं और इसीलिए पटना पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जिस दिन हम सबूत जुटा लेंगे उस दिन रिया को जमीन से खोदकर भी निकाल लेंगे चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में छुपी हुई हों।
 
उन्होंने कहा, अगर रिया चक्रवर्ती को लगता है कि वह निर्दोष हैं तो फिर उसे डरने की कोई जरूरत नहीं है और उसे अपने आपको पटना पुलिस के सामने प्रस्तुत करना चाहिए ताकि सुशांत राजपूत केस में जांच को आगे बढ़ाया जा सके। रिया चक्रवर्ती को सामने आना चाहिए और कहना चाहिए कि जांच एजेंसी जो भी पूछना चाहती है उनसे पूछ ले। यह लुका छुपी का खेल ठीक नहीं है।
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में पहले बॉलीवुड में होने वाले नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म को कसूरवार ठहराया जा रहा था। हालांकि सुशांत के पिता के के सिंह ने एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है।