शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ankita lokhande revealed why she was not attended sushant singh rajput funeral
Written By
Last Modified: रविवार, 2 अगस्त 2020 (17:03 IST)

अंकिता लोखंडे ने बताया, आखिर क्यों सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में नहीं हुईं शामिल

अंकिता लोखंडे ने बताया, आखिर क्यों सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में नहीं हुईं शामिल - ankita lokhande revealed why she was not attended sushant singh rajput funeral
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे अब खुलकर बात कर रही हैं। अंकिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत से जुड़ी कई बातें भी शेयर की थीं। अंकिता ने ये भी बताया कि वे आखिर क्यों सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई थीं।

 
अंकिता ने कहा, 'मैं सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गई क्योंकि मैं सुशांत को उस हाल में नहीं देख सकती थी इसलिए मैंने डिसाइड किया कि मैं वहां नहीं जाऊंगी। 
 
अंकिता ने कहा, एक रिपोर्टर ने मुझे कॉल किया था और कहा था कि अंकिता सुशांत ने सुसाइड कर लिया है और मेरे पैरों तले जमीं खिसक गई थी। मुझे ऐसा लगा जैसे मै खत्म हो चुकी हूं। मैंने फैसला किया था कि मैं उसके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाऊंगी क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं सुशांत को उन हालातों में देखती तो मैं उस दृश्य को भुला नहीं पाती।
 
उन्होंने कहा, बाद में मैं उनके परिवार से मिलने गई ये देखने की वे ठीक हैं या नहीं। अंकिता ने बताया कि जब वह उनके परिवार से मिली तो वह काफी टूट चुके थे।
 
बता दें कि सुशांत के आत्महत्या मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस, मुंबई आकर जांच कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पुलिस को अंकिता लोखंडे के घर पूछताछ करने के लिए जाने के लिए 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी जैगुआर गाड़ी से वापस पहुंचाया। 
 
ये भी पढ़ें
फैंस के लिए खुशखबरी, कोरोनामुक्त हुए अमिताभ बच्चन, अस्पताल से मिली छुट्टी