पहला क्वांटम कंप्यूटर पेश
लंदन। वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला सार्वभौमिक क्वांटम कंप्यूटर पेश किया है जो दो क्वांटम बिट्स या क्यूबिट्स की प्रासेसिंग करने में सक्षम है।न्यू साइंटिस्ट पत्रिका के अनुसार इसके परीक्षण कार्यक्रम में कई अड़चनों का खुलासा हुआ है। इसके वास्तविक रूप से काम करने से पहले इन अड़चनों को पार पाना पड़ेगा।कोलराडो के नेशनल इस्टीट्यूट आफ स्टेंडर्ड एंड टेक्नोलाजी के एक दल ने इस प्रायोगिक उपकरण को विकसित किया है। (भाषा)