गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Girlfriend makes a list of rules for his boyfriend
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (17:57 IST)

लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड के लिए बनाए 22 सख्‍त रूल्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुई लिस्ट

लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड के लिए बनाए 22 सख्‍त रूल्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुई लिस्ट - Girlfriend makes a list of rules for his boyfriend
सभी कपल्स अपने रिलेशनशिप को खुशहाल बनाए रखने के‍ लिए कुछ रूल्स बनाते हैं, लेकिन एक लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए 22 सख्‍त रूल्स की एक लिस्ट ही तैयार कर दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस लिस्ट में बताया गया है कि वह क्या-क्या कर सकता है और क्या-क्या नहीं। इस रूल बुक में लड़के के कई दोस्तों के नाम भी दर्ज थे, जिससे उसे दोस्ती खत्म करनी थी। वायरल लिस्ट को पढ़कर लोग हैरान भी हो रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं।

यह लिस्ट एक कार में पड़ी थी, जिसे खरीदने वाले वाले शख्स ने इस लिस्ट को ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट होते ही यह लिस्ट वायरल हो गया और लोग उस लड़की को दुनिया की सबसे खतरनाक गर्लफ्रेंड बताने लगे।

आप भी पढ़ें वह 22 अजीबोगरीब रूल्स-

- तुम किसी भी सिंगल लड़की का फोन नंबर अपने पास नहीं रखोगे।
- तुम किसी भी सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, स्नेपचैट, ट्विटर) पर किसी लड़की को फॉलो नहीं करोगे।
- तुम अपनी होंडा कार में मुझे छोड़कर अकेले नहीं जाओगे।
- तुम हफ्ते में दो बार से ज्यादा दोस्तों के साथ घूमने नहीं जाओगे।
- तुम किसी भी सिंगल लड़की की तरफ नहीं देखोगे।
- अगर कोई लड़की तुम्हारे पास आकर भी बात करे, तो भी तुम वहां से चले जाओगे।
- तुम किसी भी बात पर मुझपर कभी भी गुस्सा नहीं करोगे।
- जब मैं तुम्हारे साथ हूं, तो तुम्हें ड्रिंक करने की इजाजत नहीं होगी।
- मुझे जब भी लगेगा मैं तुम्हारा फोन चेक कर सकती हूं।
- अगर हम साथ रहेंगे, तो किसी भी लड़की को और तुम्हारे दोस्तों को घर पर आने की इजाजत नहीं होगी।
- अगर मैंने कभी तुम्हें लड़कियों के आस-पास देखा, तो मैं तुम्हें मार दूंगी।
- अपने दोस्तों के लिए तुम मुझे धोखा नहीं दोगे।
- हम दो हफ्ते में कम से कम एक बार डेट पर जाएंगे।
- अगर मैं कहूं कि कूदो, तो तुम पूछना- कितनी ऊंचाई से, प्रिंसेस?
- तुम दिनभर में कम से कम एक बार मुझे आई लव यू बोलोगे।
- तुम मेरे मैसेज का जवाब देने में कभी 10 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लोगे।

रूल बुक पर यूजर्स के कमेंट-

- कई लोगों का कहना है कि वो लिस्ट उस यूजर की गर्लफ्रेंड ने ही उसे बनाकर दी थी।
- एक यूजर ने लिखा- भागो।
- कई यूजर्स ने उसे सलाह दी- जाओ कोई नई गर्लफ्रेंड बना लो।
- एक यूजर ने कहा- तुम्हारे पास गलत गर्लफ्रेंड है, उससे दूर हो जाओ।
- एक यूजर ने लिखा- उसकी शर्तें पागल जैसी हैं, लेकिन लग रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड ने उसे धोखा दिया होगा और इसके बाद भी लड़की ने उसे एक्सेप्ट कर लिया।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में पथराव, मारपीट और धमकियों के बीच मामूली वोटिंग