• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. CLAT 2020 exam not postponed, viral notification is fake
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2020 (18:33 IST)

Fact Check: स्थगित नहीं हुआ CLAT 2020 Exam, फर्जी है वायरल नोटिफिकेशन

Fact Check: स्थगित नहीं हुआ CLAT 2020 Exam, फर्जी है वायरल नोटिफिकेशन - CLAT 2020 exam not postponed, viral notification is fake
NEET-JEE परीक्षाओं को टालने की मांग के बीच सोशल मीडिया पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 को लेकर एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, CLAT परीक्षा को एक बार फिर टाल दिया गया है।

क्या है वायरल-

वायरल नोटिफिकेशन में लिखा है कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम की एग्जिक्यूटिव कमेटी ने अगले आदेश तक सर्वसम्मति से 7 सितंबर 2020 को होने वाली CLAT 2020 को स्थगित करने का फैसला किया है।



क्या है सच-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिफिकेशन फर्जी है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर स्पष्टीकरण भी जारी किया है। 25 अगस्त 2020 को जारी नोटिफिकेशन में कंसोर्टियम ने कहा कि उन्होंने CLAT 2020 परीक्षा को स्थगित करने के बारे में फर्जी नोटिफिकेशन पर संज्ञान लिया है। कंसोर्टियम ने स्पष्ट किया है कि CLAT 2020 की परीक्षा पहले की तरह 7 सितंबर को ही आयोजित कराई जाएगी।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि CLAT 2020 की परीक्षा को स्थगित नहीं किया गया है। वायरल नोटिफिकेशन फर्जी है।
ये भी पढ़ें
6 महीने के बाद 39 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स