रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Is NITI Aayog planning a media blitz to boost Indias rank on global indices for image correction
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अगस्त 2020 (19:48 IST)

Fact Check: क्या देश की छवि सुधारने के लिए मीडिया ब्लिट्ज की योजना बना रही मोदी सरकार?

Fact Check: क्या देश की छवि सुधारने के लिए मीडिया ब्लिट्ज की योजना बना रही मोदी सरकार? - Is NITI Aayog planning a media blitz to boost Indias rank on global indices for image correction
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि केंद्र सरकार भारत की वैश्विक रैंकिंग को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत छवि सुधार के लिए मीडिया ब्लिट्ज की योजना बना रही है। इन दावों के साथ यूजर्स कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने छवि सुधारने में सरकारी पैसे का उपयोग किया है। वायरल मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता और आतंकवाद सहित 29 वैश्विक सूचकांकों पर भारत की रैंकिंग में सुधार करने के लिए काम कर रही है।



क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल खबर का खंडन किया है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘नीति आयोग ने ऐसे किसी मीडिया ब्लिट्ज की योजना नहीं बनाई है।’