रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus : Niti Aayog building seal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (14:00 IST)

नीति आयोग के बड़े अधिकारी को Corona, इमारत सील

Corona Virus
नई दिल्ली। नीति आयोग में निदेशक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना (Corona) संक्रमित पाए जाने के बाद आयोग की इमारत को सील कर दिया गया है।
 
नीति आयोग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि आयोग में कार्यरत इस अधिकारी के मंगलवार सुबह 9 बजे कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली। आयोग की इमारत को सील कर दिया गया है और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकारी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आयोग की इमारत सील कर दी गई है और प्रोटोकॉल के तहत सैनेटाइजेशन का काम जारी है। फिलहाल दो दिन के लिए दफ्तर बंद रहेगा।
 
प्रभावित मरीज के संपर्क में रहे लोगों को का पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब 10 कर्मचारी स्वयं क्वारंटाइन में चले गए हैं। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
Corona से जंग, मुंबई पुलिस ने 55 साल से ज्यादा उम्र के कर्मियों को छुट्टी पर भेजा