शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Launches High-Flow Oxygen Therapy Equipment for Corona's Critical Patients
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अगस्त 2020 (18:12 IST)

खुशखबर...Corona के गंभीर मरीजों के लिए हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी उपकरण लॉन्च

खुशखबर...Corona के गंभीर मरीजों के लिए हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी उपकरण लॉन्च - Launches High-Flow Oxygen Therapy Equipment for Corona's Critical Patients
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ‘कोविड-19’ के मरीजों की मदद करने के लिए एसआईआईसी, आईआईटी कानपुर की इन्क्यूबेटी कंपनी नोक्का रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने क्रिटिकल केयर उपकरण की पेशकश करते हुए एक हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी उपकरण लॉन्च किया है।
 
कंपनी ने आज इसे लॉन्च करते हुये कहा कि यह अत्याधुनिक उपकरण कोविड-19 रोगियों के उपचार में प्रभावी साबित हुआ है और रोगियों के लिए उपयोग में आसान और आरामदायक है। हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी इंटुबैशन की संभावना को काफी कम कर देता है।

नोकार्क एच210 नामक यह उपकरण मौजूदा महामारी और कोविड-19 के मरीज़ों के बढ़ते मामलों की वजह से देश में हाई फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी उपकरण की कमी को दूर करेगा। एचएफओटी (हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस) नेज़ल कैनुला के ज़रिये रोगियों को आर्द्रता युक्त ऑक्सीजन वाली हवा देता है, जिससे रक्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ जाती है।

हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी आसान ओरल सक्शन और एक्सपेक्टोरेशन देती है। गर्म और नमीयुक्त गैस एपिथिलियल म्यूको-सिलिअरी को भी बढ़ाती है, जिससे सांस संबंधी समस्याओं जैसे निमोनिया और डेलिरियम को कम किया जा सकता है। 
 
एचएफओटी में कैनुला का उपयोग करने से मरीज़ को स्वास्थ्य पेशेवरों से बात करने में आसानी होती है और इंटुबैशन के कारण रोगी को होने वाले टॉमोफोबिया का जोखिम कम हो जाता है। अत्याधुनिक तकनीक को शामिल करते हुए नोकार्क एच210 में सहज उपयोग के लिए 4.3 इंच का टच स्क्रीन इंटरफेस, उच्च और निम्न-दबाव ऑक्सीजन के लिए इनपुट वाला इलेक्ट्रॉनिक एफ़आईओ2 कंट्रोल और एक टरबाइन वाला फ़्लो जनरेटर है। 
 
इस उत्पाद में एक एकीकृत हीटर और दो तापमान सेंसर भी हैं। इस समाधान में वयस्क और पीडियाट्रिक मोड भी हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को अलग—अलग फ़्लो रेट में बच्चों और वयस्कों दोनों पर इसका उपयोग करने की सहूलियत मिलती है।
 
कंपनी के सीईओ निखिल कुरेले ने कहा कि हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी में कई फ़ायदे मिलते हैं, जैसे कि ऑक्सीजन देने की स्थिति को बेहतर करना, इंटुबैशन करने के मामलों को कम करना, और टोमोफोबिक एहसास को कम करना, जिससे व्यक्ति को सांस लेने की सहूलियत मिलती है। वर्तमान में हर दिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से बाजार में एचएफएनसी उपकरणों की मांग बढ़ रही है। 
 
नोकार्क एच210 का एकीकृत सर्वो ह्यूमिडिफ़ायर इस डिवाइस का प्रमुख हिस्सा है क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि हवा की आपूर्ति उत्तम तापमान और आर्द्रता के स्तर पर हो, जिस वजह से एच210 नियमित हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी उपकरण की तुलना में कार्यक्षमता और लाभों के संदर्भ में अधिक उन्नत साबित होता है।
ये भी पढ़ें
Corona vaccine बनाने की दौड़ में कैंब्रिज विश्वविद्यालय भी हुआ शामिल