गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अगस्त 2020 (18:03 IST)

Uttar Pradesh Coronavirus Update : उत्तर प्रदेश में Corona से 1 दिन में 82 लोगों की मौत, 5898 नए मामले

Uttar Pradesh Coronavirus Update : उत्तर प्रदेश में Corona से 1 दिन में 82 लोगों की मौत, 5898 नए मामले - Uttar Pradesh Coronavirus Update
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित 82 और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 5898 नए मामले सामने आए। प्रदेश में इस वक्त कुल 51317 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब बढ़कर 148562 हो गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में संक्रमित 82 और लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक इस वायरस से 3141 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 5898 नए मरीजों का पता लगा है। प्रदेश में इस वक्त कुल 51317 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब बढ़कर 148562 हो गई है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को जांच का एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया। मंगलवार को राज्य में 144802 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 4941679 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन 51317 में से 25279 संक्रमित व्यक्ति घरों में पृथकवास में हैं।
अब तक 83575 व्यक्तियों ने घरों में पृथकवास के विकल्प को चुना है जिनमें से 58296 लोगों की घरों में पृथकवास की अवधि पूरी हो चुकी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
खुशखबर...Corona के गंभीर मरीजों के लिए हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी उपकरण लॉन्च