गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Tiger attacks woman washing utensils
Last Updated : गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (12:54 IST)

घर के आंगन में बर्तन मांज रही महिला पर बाघ का हमला, मौत

Tiger
बिजनौर। उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले में जिम कार्बेट बाघ अभयारण्य (Jim Corbett Tiger Reserve) के निकट कालागढ़ इलाके में घर के आंगन में बर्तन मांज रही एक महिला पर बाघ ने हमला (Tiger attacks) कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।

 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर स्थित कालागढ़ क्षेत्र में वर्कचार्ज कालोनी निवासी नितिन की 22 वर्षीय पत्नी टीना बुधवार रात घर के आंगन में बर्तन धो रही थी, तभी पीछे से दीवार फांदकर आए बाघ ने उस पर हमला कर दिया।

 
उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर आए परिजन के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल टीना को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाघ अभयारण्य के उपनिदेशक डी. नायक के अनुसार गश्ती दल तैनात कर निगरानी बढ़ा दी गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
MP की सियासत में समिधा पॉवर सेंटर, संघ-सरकार में समन्वय के लिए सीधे संपर्क में रहेंगे मंत्री