• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP cabinet minister Nand Gopal Nandi's son and daughter-in-law met with an accident
Last Updated : मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (23:29 IST)

UP के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू का एक्सीडेंट, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उड़े मर्सिडीज कार के परखच्चे

UP के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू का एक्सीडेंट, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उड़े मर्सिडीज कार के परखच्चे - UP cabinet minister Nand Gopal Nandi's son and daughter-in-law met with an accident
उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे और बहू का कन्नौज के निकट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट हो गया। उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई और आगे से परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय कार मंत्री नंदी का बेटा अभिषेक ड्राइव कर रहा था और उसकी पत्नी साथ में बैठी हुई थी।
 
मर्सिडीज जैसे ही डिवाइडर से टकराई तो उसके एयर बैग खुल गए जिसके चलते कार सवार दंपति की जान बच गई। फिलहाल मंत्री के बेटे बहू का लखनऊ मेदांता में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक वे दोनों खतरे से बाहर हैं। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदी के बेटे अभिषेक और पुत्रवधू कृष्णिका के एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों नवदंपति को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेदांता में शिफ्ट कर दिया गया है।
 
अभिषेक और कृष्णिका का विवाह महज 18 दिन पहले 11 जुलाई को श्रीनगर में हुआ था। शादी का रिसेप्शन प्रयागराज में हुआ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, बाबा रामदेव, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सिक्किम के गवर्नर लक्ष्मण आचार्य समेत तमाम लोग अभिषेक और कृष्णिका के प्रीतिभोज में शामिल हुए थे।
 
एक्सीडेंट के समय डिवाइडर से जब कार टकराई तो उसके आगे बाईं तरफ का पहिया निकलकर दूर जा गिरा। पुलिस ने पहुंचकर घायल पति-पत्नी का प्राथमिक उपचार करवाया, जहां उन्होंने डॉक्टरों को सिर में पीड़ा बताई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर हैं लेकिन ऐहतियात के तौर पर लखनऊ मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है, जहां अभिषेक और कृष्णिका दोनों के परिजन पहुंच गए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इंडिया गठबंधन के नेता जंतर-मंतर पर एकत्र हुए, केजरीवाल की रिहाई की मांग की