गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. swami jitendrananda on kumbh
Last Updated : शनिवार, 9 नवंबर 2024 (09:05 IST)

कुंभ पर बोले स्वामी जितेंद्रानंद, नहीं बिकें थूक लगाने की नीति अपनाने वाले गिरोह का सामान

swami jitendranand saraswati
Swami Jitendranand on kumbh :  अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव जितेंद्रानंद सरस्वती ने हिंदू समुदाय की सुरक्षा और आगामी कुंभ मेले की पवित्रता के प्रति चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी तरीके से थूक लगाने की नीति अपनाने वाले गिरोह का कोई भी समान बिकना नहीं चाहिए। किसी भी परिस्थिति में हम इस मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे।
 
उन्होंने कुंभ में मुस्लिम विक्रेताओं को दुकानें लगाने की अनुमति देने के लिए कुछ धर्मनिरपेक्ष नेताओं की हालिया मांग को लेकर कहा कि कुंभ दुनिया में स्वच्छता का सबसे बड़ा और सबसे प्राचीनतम व्यवस्था है। कुंभ के दौरान भयानक ठंड में कल्पवासी दोनों समय स्नान करते हैं, ऐसे में हम थूक लगाने की नीति अपनाने वाले गिरोह पर कैसे भरोसा कर सकते हैं।
 
जितेंद्रानंद ने कहा कि 12 वर्षों में आने वाले हमारे पवित्र त्योहार कुंभ में रोजी रोटी और पेट पालने के नाम पर हम हिंदुओं के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते।
 
उन्होंने कहा कि समिति का मानना है कि कुंभ परिक्षेत्र तो दूर की बात है, कुंभ के 50 किलोमीटर के दायरे में किसी भी नए व्यक्ति को दुकान लगाने और समान बेचने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी भी हलाला सर्टिफाइड हिन्दू अथवा मुस्लिम व्यापारी को कतई स्वीकार नहीं करेंगे।
 
समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह कुंभ की व्यवस्था वैदिक परंपराओं के अनुरूप सुनिश्चित करे। उन्होंने कुंभ मेले में वैदिक परंपराओं के अनुरूप व्यवस्था करने की भी मांग की। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta