• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Student preparing for NEET raped in Kota hostel
Written By
Last Modified: कोटा , शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (00:54 IST)

कोटा के होस्‍टल में छात्रा से दुष्‍कर्म, NEET की कर रही थी तैयारी

कोटा के होस्‍टल में छात्रा से दुष्‍कर्म, NEET की कर रही थी तैयारी - Student preparing for NEET raped in Kota hostel
Rape of student in hostel : राजस्थान के कोटा जिले में कोचिंग कर रहे छात्रों के लिए खाना लाने वाले लड़के और एक छात्रावास के मालिक को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही 15 वर्षीय छात्रा के साथ बार-बार बलात्कार और उसे धमकाने के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि लड़की बिहार की रहने वाली है और अपनी बहन के साथ यहां छात्रावास में रह रही थी। छात्रा ने मंगलवार को अपनी शिकायत में बताया कि खाना लाने वाले लड़के ने बार-बार उसका बलात्कार किया, जबकि छात्रावास के मालिक ने इसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताने की धमकी दी।
 
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि लड़का खाना देने के लिए उसके कमरे में आता था और दोनों में परिचय हो गया था। जान-पहचान का फायदा उठाकर फरवरी में लड़के ने उसे शराब पीने का लालच दिया और जब वह नशे में हो गई तो उसके साथ बलात्कार किया। उसने इस घटना की वीडियो बना ली थी।
 
पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसके बाद लड़के ने ब्लैकमेल कर छह से सात बार उसका बलात्कार किया। जब पीड़िता मदद के लिए होस्टल मालिक के पास पहुंची, तो उसने पहले उसे टिफिन पहुंचाने वाले लड़के से शादी करने के लिए मनाने की कोशिश की।
 
जब उसने इनकार कर दिया, तो होस्टल के मालिक ने पीड़िता को चेतावनी दी कि उसके किसी भी कदम से उसके घरवालों के सामने मामला खुल जाएगा और उनकी बदनामी हो जाएगी। पुलिस ने लड़के और मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
बृजभूषण का ऐलान, पार्टी कहे तो हरियाणा से भी लड़ सकता हूं चुनाव