शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Keshubhai Patel son dies
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (12:34 IST)

केशुभाई पटेल के बेटे का निधन

केशुभाई पटेल के बेटे का निधन - Keshubhai Patel son dies
अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री केशुभाई पटेल के बेटे का बीती रात अमेरिका में निधन हो गया। 
 
पटेल के सचिव शीतल पंड्‍या ने शनिवार को बताया कि केशुभाई के छह संतानों में दूसरे नंबर के प्रवीणभाई पटेल दूसरे नंबर की संतान थे। 60 वर्षीय प्रवीण डलास में रहते थे, जहां बीती रात 2 बजे उनका निधन हो गया। पंड्‍या के मुताबिक प्रवीण पटेल का हृदयाघात होने के कारण निधन हुआ है। 
ये भी पढ़ें
डेरा सच्चा सौदा के दो मुख्य पदाधिकारी गिरफ्तार