• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. karnataka crime news
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (08:51 IST)

युवक ने सरिया मारकर की पिता की हत्या, शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेंके

karnataka
बगलकोट। कर्नाटक के बगलकोट में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में करीब 20 साल के एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। दरिंदे ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें मुधोल तालुक के मंटूर गांव के पुराने बोरवेल में फेंक दिया। पुलिस ने विठल कुलाली को अपने पिता परशुराम कुलाली (54) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
 
बताया जा रहा है कि विठल अपने पिता के शराब पीने, झगड़ा करने और उसे तथा परिवार के लोगों को मारने-पीटने की आदत से दुखी था।
 
पुलिस के अनुसार, 6 दिसंबर की रात पिता से झगड़ा होने के बाद विठल ने सरिये से उन्हें मारा, जिससे उनकी मौत हो गई। पहले उसने शव को खेत में दफनाने का सोचा था, लेकिन फिर पकड़े जाने के डर से शव के टुकड़े करके उसे पुराने बोरवेल में फेंक दिया।
 
कुलाली के परिवार द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने विठल से पूछताछ की, जिसके बाद पूरी बात सामने आई।
 
ये भी पढ़ें
कहीं दूसरा डोकलाम होगा तो अरुणाचल में होगा, कांग्रेस ने शेयर किया भाजपा सांसद का पुराना वीडियो