शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. students of 2nd class fights in class, 1 died
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (16:18 IST)

स्कूल में लड़े दूसरी क्लास के बच्चे, एक छात्र की मौत

school
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा के छात्र की सहपाठियों से लड़ाई में मंगलवार को मौत हो गई।
 
शिकोहाबाद के थाना प्रभारी हरविंद्र मिश्रा ने बताया कि किशनपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का 7 वर्षीय पुत्र शिवम किशनपुर के प्राथमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा का छात्र था। सोमवार को उसकी साथी छात्रों से लड़ाई हो गई। इसमें दूसरे पक्ष के छात्र इकट्ठा होकर उसके सीने पर कूद गए। हालत बिगड़ने पर उसे परिजन शिकोहाबाद अस्पताल ले गए, जहां आज उसकी मौत हो गई ।
 
मृतक के परिजन ने विद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। विद्यालय प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है।