गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kidnapping and gang-raping a teenager, police arrested three people
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (18:40 IST)

अपहरण कर किशोरी से गैंगरेप, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Rape
नोएडा (उप्र)। नोएडा में पुलिस ने एक किशोरी को अगवा कर उससे बलात्कार करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
कासना थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र से 10 दिसंबर को एक किशोरी लापता हो गई थी और इस बाबत उसके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सोनू, मोनू तथा दीपक नाम के व्यक्तियों के पास से किशोरी को बरामद किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
 
शुक्ला ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि किशोरी को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। (एजेंसी) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
नए साल में वैष्णोदेवी जा रहे हैं तो इस बात का रखें खयाल, अन्यथा बढ़ सकती है मुसीबत