मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. seeing blood of grand mother girl beats decoit in Meerut
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: रविवार, 11 दिसंबर 2022 (11:12 IST)

दादी के कानों से खून बहता देख छात्रा को आया गुस्सा, बदमाशों को सिखाया सबक

दादी के कानों से खून बहता देख छात्रा को आया गुस्सा, बदमाशों को सिखाया सबक - seeing blood of grand mother girl beats decoit in Meerut
मेरठ। खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी, सुभद्रा कुमार चौहान की यह पंक्तियां उस समय याद आ गई जब एक छात्रा अकेले ही दो बदमाशों से भिड़ गई। दरअसल यह छात्रा अपनी दादी के कानों से बहता खून न देख सकी और पल भर में बदमाश के गिरेबान को पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया।
 
मामला मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र का है, जहां शनिवार की शाम बीकॉम थर्ड ईयर की रिया गाजियाबाद से मेरठ अपनी दादी और मां के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी। अचानक से पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने के कुंडल लूटे तो रिया उन पर टूट पड़ी और दादी के आधा कुंडल वापस ले लिया।
 
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बहन-बेटियों की सुरक्षा के प्रति बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी ने विगत शुक्रवार को कानपुर में महिलाओं और बेटियों के साथ अपराध करने करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह वह सुधर जायें, वरना सीसीटीवी में कैद होने पर अगले चौराहे पर पुलिस से एनकाउंटर कर देगी। उनके इस कथन की बानगी मेरठ में देखने को मिली।
 
यहां कुंडल लूट की घटना शनिवार शाम को हुई, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक मर्दानी बेटी रिया हथियार लैस बदमाशों से भिड़ गई, छात्रा के साहस की यह कहानी वहां लगे एक घर के सीसीटीवी में कैद हो गया। वही पुलिस ने घटना के महज 6 घंटे के अंदर दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया।
 
मोदी नगर क्षेत्र की रहने वाली रिया बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा है, वह शनिवार शाम में अपनी दादी संतोष और मां के साथ मेरठ रिश्तेदारी में आ रही थी। जैसे ही लह मेरठ लालकुर्ती क्षेत्र स्थित छोटा बाजार में 5.30 बजे के आसपास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने संतोष कुंडल खींच लिए।
 
पोती ने दादी के कुंडल खींचते हुए देखे और वह अपने को रोक नही पायी, उसने बदमाशों की बाइक को धक्का दिया, वह गिर पड़े। हिम्मत दिखाते हुए रिया ने बदमाशों का गिरेबान पकड़ लिया, बदमाशों से कुंडल का आधा हिस्सा छीन लिया, लेकिन इसी बीच बदमाश भाग खड़े हुए। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। बदमाशों और रिया की भिडंत सीसीटीवी में कैद हो गई।
 
पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास करतज हुए लालकुर्ती क्षेत्र में ट्रेस कर लिया। पुलिस ने लूट की घटना के बाद मात्र 6 घंटे के भीतर सचिन और शिवम को थाना लालकुर्ती के बूचडी रोड पर घेर लिया। अपने को घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर खोल दिया, आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई, जो बदमाशों के पैर में लगी है।
 
घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही बाइक सवार दोनों बदमाशों की पहचान सचिन निवासी पल्लवपुरम और शिवम निवासी कंकरखेड़ा के रूप में हुई। पुलिस शिवम और सचिन का अपराधिक इतिहास तलाश कर रही है।
 
इस निडर बेटी रिया के परिजनों का कहना है कि उसके पिता-दादा नही है, पिता के अभाव ने निडर बनने की प्रेरणा दी है। छात्रा का कहना है कि यदि घटना के समय लोग आ जाते तो, बदमाश पड़े जाते। वहीं बदमाशों से लड़ने वाली इस छात्रा को मेरठ पुलिस ने सम्मानित करने का फैसला लिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने खरीदा नागपुर मेट्रो का टिकट, फ्रीडम पार्क से खपरी तक किया सफर