• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Police will deploy more than 5000 personnel for the security of Kanwariyas
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (17:50 IST)

Kavad Yatra : दिल्ली में पुलिस सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक कर्मियों को करेगी तैनात, ड्रोन की भी ली जाएगी मदद

Kawad Yatra
Kavad Yatra : राष्ट्रीय राजधानी में कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) के सुचारु संचालन के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए 5,000 से अधिक दिल्ली पुलिसकर्मियों (Delhi Police) और अर्द्धसैनिक बलों की लगभग 50 कंपनियों (5,000 से अधिक कर्मियों) को तैनात किया गया है तथा ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस के अनुसार जिन प्रमुख रास्तों से कावड़ियों के गुजरने की संभावना है, उन पर पर अतिरिक्त जांच शुरू की गई है तथा जरूरत के हिसाब से मार्गों में परिवर्तन किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीर्थयात्रा 22 जुलाई तक जारी रहेगी और शिवरात्रि पर समाप्त होगी। हम अर्द्धसैनिक बलों और होमगार्ड के साथ समन्वय में हैं, जो सीसीटीवी निगरानी और ड्रोन गश्त के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करेंगे।ALSO READ: अगर नहीं जा पा रहे कावड़ यात्रा, तो घर पर ऐसे करें शिवजी की पूजा
 
विशेष सुरक्षा उपायों की योजना बनाई गई : उन्होंने कहा कि निर्धारित कावड़ शिविरों और मंदिर क्षेत्रों के लिए भी विशेष सुरक्षा उपायों की योजना बनाई गई है, जहां तीर्थयात्री क्रमश: विश्राम करेंगे और अनुष्ठान करेंगे। अधिकारी के अनुसार शहरभर में शिविर लगाने के लिए 774 स्थानों की पहचान की गई है और 374 कावड़ शिविरों को पहले ही अनुमति दी जा चुकी है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 150 से ज्यादा अतिरिक्त शिविर अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि  मुख्य ध्यान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, यातायात को सुचारू रूप से चलाने और तीर्थयात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान करने पर रहेगा। पीसीआर वैन, त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) और एम्बुलेंस को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है।ALSO READ: यदि आप कावड़ यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो कैसे शिवजी पर जल अर्पित करें, जानिए
 
प्रमुख सड़कों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही : पुलिस का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-1, एनएच-9 जैसे प्रमुख मार्गों और बाहरी, उत्तर-पूर्व, पूर्वी और शाहदरा जिलों से गुजरने वाली प्रमुख सड़कों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पैदल और वाहनों में कावड़ (गंगा जल से सजे बर्तन) लेकर आने वाले तीर्थयात्रियों को निर्धारित स्थानों से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
 
अधिकारी ने कहा कि कावड़ियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने उनके प्रवेश मार्गों की एक सूची जारी की है जिसमें गाजीपुर बॉर्डर, आनंद विहार, भोपुरा, अप्सरा, महाराजपुर, लोनी बॉर्डर और आईएसबीटी कश्मीरी गेट शामिल हैं। वजीराबाद से भोपुरा, जीटी रोड और लोनी रोड जैसी विशिष्ट सड़कें भी प्रमुख कावड़ मार्गों के रूप में काम करेंगी।ALSO READ: कावड़ यात्रा 2025: यूपी सरकार ने कमर कसी, शिवभक्तों की कावड़ के साथ छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी
 
प्रशासन ने नागरिकों से कावड़ियों के आवागमन के लिए निर्धारित मार्गों से बचने की भी अपील की है। आपातकालीन सेवाओं और आवश्यक वाहनों को सुगमता प्रदान की जाएगी और विशेष हेल्पलाइन शुरू की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी 15 जिलों के पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को मौके पर मौजूद रहने और नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, विशेष रूप से आपात स्थिति से निपटने और भीड़ की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चैट जीपीटी की मदद से घटाया 11 किलो वजन, जानिए सिर्फ 1 महीने में कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन