मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress leader Rahul Gandhi gets bail
Last Updated :लखनऊ , मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (16:56 IST)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली जमानत, लखनऊ की कोर्ट में हुए थे पेश

rahul gandhi
Rahul Gandhi got bail: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को अपने खिलाफ मानहानि के एक मामले में यहां एक विशेष एमपी-एमएलए (सांसद-विधायक) (MP-MLA (MP-MLA) अदालत में पेश हुए और उन्हें जमानत (bail) मिल गई। गांधी के वकील प्रांशु अग्रवाल ने यह जानकारी दी। अग्रवाल ने बताया कि यह मामला 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान भारतीय सैनिकों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से संबंधित है।
 
हिरासत में लेकर रिहा कर दिया : वकील ने बताया कि सांसद-विधायक अदालत के न्यायाधीश आलोक वर्मा ने उन्हें हिरासत में लिया और उनकी जमानत याचिका स्वीकार करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया। अदालत के निर्देशानुसार जमानत बांड और जमानत राशि जमा करने के बाद उन्हें जाने दिया गया। अग्रवाल ने कहा कि अदालत अब अगली सुनवाई में मामले में आगे की कार्यवाही करेगी।ALSO READ: राहुल का बड़ा आरोप, भाजपा के सिस्टम ने की छात्रा की हत्या, पीएम मोदी से मांगा जवाब
 
विशेष अदालत ने इस मानहानि मामले में उन्हें आरोपी के रूप में तलब किया था। इसके पहले गांधी अपराह्न करीब 1 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचे और फिर वहां से पार्टी की उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और उत्तरप्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी अविनाश पांडे के साथ विशेष सांसद/विधायक अदालत के लिए रवाना हुए।
 
राहुल के फिर से उत्तरप्रदेश आने की संभावना : राय ने कहा कि उनका (गांधी) अदालती सुनवाई में शामिल होने का कार्यक्रम है और वे बाद में दिल्ली लौटेंगे। अगले कुछ दिनों में उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली का दौरा करने के लिए फिर से उत्तरप्रदेश आने की संभावना है। इस दौरान संबंधित मार्ग और अदालत परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अदालत ने सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव की शिकायत पर गांधी को आरोपी के रूप में तलब किया।ALSO READ: बिहार चुनाव पर कांग्रेस की बैठक में पप्पू यादव पहली बार हुए शामिल, बोले- राहुल गांधी मेरे नेता
 
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 16 दिसंबर, 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडियाकर्मियों और जनता को संबोधित करते हुए गांधी ने नौ दिसंबर (2022) को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प का ज़िक्र किया तथा कहा कि लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में तो पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक बार भी नहीं पूछेंगे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की कथित पिटाई के बारे में गांधी के बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कॉलेज जा रही छात्रा पर कुत्‍तों का हमला, रहवासियों ने बताया क्‍यों कर रहे अटैक