शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The web series actress was being harassed on social media, the accused youth was arrested by the police
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (17:14 IST)

वेब सीरीज अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर कर रहा था परेशान, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वेब सीरीज अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर कर रहा था परेशान, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - The web series actress was being harassed on social media, the accused youth was arrested by the police
मुंबई। एक 35 वर्षीय व्यक्ति को उपनगरीय अंधेरी में एक 26 वर्षीय वेब सीरीज अभिनेत्री का उसके सोशल मीडिया मंच पर पीछा करने और परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अभिनेत्री ने डीएन नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंदी और बांग्ला वेब सीरीज में काम कर चुकी अभिनेत्री पिछले कुछ महीनों से उत्पीड़न का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक सोशल मीडिया मंच पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत के दौरान अभिनेत्री को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील संदेश भेजे गए थे।

अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री ने उस व्यक्ति को सोशल मीडिया मंच पर ब्लॉक कर दिया, लेकिन उसने अभिनेत्री के इंस्टाग्राम अकाउंट पर संदेश भेजना शुरू कर दिया। कुछ दिनों बाद उसने ट्विटर पर भी अभिनेत्री और उसके पति को अपमानजनक सामग्री के साथ ‘टैग’ करना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति ने हाल ही में अभिनेत्री का नंबर प्राप्त किया और उसे फोन करना शुरू कर दिया और उसे लिखित संदेश भी भेजे। आरोपी ने व्यक्तिगत रूप से अभिनेत्री का पीछा भी किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री ने डीएन नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।(सांकेतिक फोटो) 
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
pTron ने ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ लॉन्च की Force X11P Smartwatch