गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lathis rained on students in Bihar
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (00:16 IST)

बिहार में छात्रों पर बरसीं लाठियां, छात्र कर रहे हैं शिक्षक बहाली की मांग

बिहार में छात्रों पर बरसीं लाठियां, छात्र कर रहे हैं शिक्षक बहाली की मांग - Lathis rained on students in Bihar
पटना। विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन मंगलवार को एक तरफ जहां विपक्ष ने सरकार को घेरा तो वहीं सड़कों पर शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी खूब हंगामा किया। सीटेट/बीटेट पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने 7वें चरण की शिक्षक बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की। शिक्षक अभ्यर्थियों को खूब पीटा गया। कई अभ्यर्थियों की तबीयत भी खराब हो गई।
 
सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना जंक्शन डाक बंगला चौराहा के रास्ते विधानसभा घेराव के लिए निकले। इस दौरान पुलिस ने रोकने के लिए डाक बंगला चौराहे पर लाठीचार्ज कर दिया। शिक्षक अभ्यर्थियों को खूब पीटा गया। कई अभ्यर्थियों की तबीयत भी खराब हो गई।
 
शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि उनकी मांग है कि अविलंब बहाली की जाए। वे लोग 1ली से 8वीं क्लास के 7वें चरण के अभ्यर्थी हैं। 2019 में फॉर्म भरा था। लगातार आंदोलन करने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर कुर्बानी भी देनी पड़ी तो हम दे देंगे। छात्रों ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकार में आने से पहले वादा किया था कि उन्हें रोजगार देंगे लेकिन अभी तक डिप्टी सीएम यादव की आंखें नहीं खुली हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के बाद एविएशन मिनिस्ट्री ने दिखाई सख्ती, विमानन कंपनियों के लिए जारी की गाइडलाइंस