• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI arrested 9 officials of Income Tax Department
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (22:05 IST)

CBI ने बिना परीक्षा दिए आयकर विभाग में शामिल 9 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

CBI ने बिना परीक्षा दिए आयकर विभाग में शामिल 9 अधिकारियों को किया गिरफ्तार - CBI arrested 9 officials of Income Tax Department
नागपुर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के नागपुर में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित अनिवार्य परीक्षा में शामिल हुए बिना आयकर विभाग में शामिल हुए 9 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि सीबीआई की भ्रष्टाचाररोधी शाखा ने सोमवार को 9 आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि 2018 में यह मामला प्रकाश में आने के बाद इस सिलसिले में शिकायत दर्ज की गई थी कि कुछ कर्मचारी और अधिकारी कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में शामिल हुए बिना ही आयकर विभाग में शामिल हो गए थे।
 
सीबीआई अधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में एक जांच शुरू की गई जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने इन अधिकारियों की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में इनमें से कुछ अधिकारियों को पदोन्नति भी मिली थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Gyanvapi: हिन्दू पक्ष ने दी दलील, दीन मोहम्मद का मामला ज्ञानवापी मामले में लागू नहीं होगा