शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. TRS leader Kavita asked to postpone the CBI inquiry
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (11:49 IST)

दिल्ली शराब नीति घोटाला : TRS नेता कविता ने CBI पूछताछ टालने को कहा, बताया यह कारण...

दिल्ली शराब नीति घोटाला : TRS नेता कविता ने CBI पूछताछ टालने को कहा, बताया यह कारण... - TRS leader Kavita asked to postpone the CBI inquiry
हैदराबाद। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा नोटिस मिलने के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने सोमवार को कहा कि वह व्यस्त कार्यक्रम के कारण 6 दिसंबर के बजाय 11 से 15 दिसंबर तक जांच अधिकारियों से मिल सकेंगी।

जांच एजेंसी को लिखे एक पत्र में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी ने कहा कि उन्होंने प्राथमिकी की प्रति की सामग्री के साथ-साथ मामले के संबंध में वेबसाइट पर उपलब्ध शिकायत को देखा है और उनका नाम किसी भी तरीके से कहीं भी नहीं आया है।

उन्होंने सीबीआई को लिखे पत्र में कहा, जैसा कि आपके द्वारा प्रस्तावित किया गया है, मैं अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण छह दिसंबर, 2022 को मिलने की स्थिति में नहीं हूं। मैं आपसे इस महीने की 11, 12 या 14 या 15 तारीख को, जो भी सुविधाजनक हो, हैदराबाद में मेरे आवास पर मिल सकूंगी। कृपया जल्द से जल्द इसकी पुष्टि करें। पत्र राघवेंद्र वत्स, शाखा प्रमुख/डीआईजी, सीबीआई, एसीबी दिल्ली को संबोधित किया गया था।

सीबीआई ने दो दिसंबर को टीआरएस नेता को छह दिसंबर को मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया। जांच एजेंसी ने उन्हें उस दिन सुबह 11 बजे ‘पूछताछ’ के लिए अपनी सुविधा के अनुसार जगह की सूचना देने को कहा।

कविता ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया था कि वे उनसे उनके हैदराबाद आवास पर मिल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, मैं कानून का पालन करने वाली नागरिक हूं और जांच में सहयोग करूंगी। जांच में सहयोग करने के लिए मैं ऊपर बताई गई किसी भी तारीख को आपसे मिल सकती हूं।

घोटाले में कथित रिश्वत पर दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक रिमांड रिपोर्ट में उनका नाम सामने आने के बाद कविता ने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।सीबीआई ने 25 नवंबर को इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दायर किया था।

ईडी ने एक आरोपी अमित अरोड़ा के संबंध में दिल्ली की एक अदालत में दायर रिमांड रिपोर्ट में कहा था, अब तक की गई जांच के अनुसार, विजय नायर ने आप (AAP) के नेताओं की ओर से साउथ ग्रुप (सरथ रेड्डी, के. कविता, मगुन्ता श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित) नामक एक समूह से कम से कम 100 करोड़ रुपए की रिश्वत प्राप्त की है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में मौसम की सबसे सर्द रात, तापमान शून्य से 3.4 डिग्री